पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच बंद कमरे में 18 मिनट इस मुद्दे पर हुई बात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच 18 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
shivraj-vijayvargiya-bilateral-meeting-politics-mp-president-appointment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच गुरुवार को 18 मिनट तक बंद कमरे में हुई बात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। दोनों की यह नजदीकी एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देने और फिर बंद कमरे में बात तक नहीं रुकी। इसके बाद चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रात को उनके घर पर डिनर के लिए भी पहुंचे और परिवार के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान वह 18 मिनट सबसे खास रहे। द सूत्र को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मुलाकात सामान्य नहीं थी और इसमें प्रदेश की राजनीति से जुड़े एक अहम मुद्दे पर चर्चा हुई है।

वह 18 मिनट यह हुई दोनों के बीच चर्चा

सूत्रों के अनुसार यह 18 मिनट प्रदेश की राजनीति के लिए सबसे अहम मुद्दे पर चर्चा के लिए थे। इसलिए इसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर को भी एंट्री नहीं दी गई और सुरक्षा गार्ड को निर्देश थे कि किसी को नहीं आने दिया जाए। यह मुद्दा था मप्र बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी का। इसके लिए एक जुलाई को मप्र के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ रहे हैं। हमेशा राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के विपरीत चलने वाले चौहान और विजयवर्गीय को भी इस मुद्दे ने साथ में ला दिया।

क्यों यह चर्चा अहम

आने वाले दिनों में मंडल-आयोगों में नियुक्ति होना है जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की अहम भूमिका होगी। साथ ही पार्टी के विविध मोर्चों में भी नियुक्ति होना है। ऐसे में मप्र की राजनीति में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अभी सबसे अहम है। बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में हेमंत खंडेलवाल के साथ ही पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह, मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और लालसिंह आर्य का भी नाम शामिल है। ऐसे में चौहान और विजयवर्गीय दोनों ही मिलकर किसी विशेष नाम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

खबर यह भी...सीएम के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- कादरी सिमी से जुड़े, डकैत की पार्षदी भी जाएगी

चौहान विधायक मेंदोला, मालिनी के घर भी पहुंचे

चौहान का गुरुवार को दौरा कहने को तो कृषि काम के लिए था लेकिन यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक दौरे के रूप में तब्दील हो गया। इस मौके को चौहान ने भुनाने में कोई कसर नहीं रखी और लंबे समय बाद इंदौर आने पर वह अपने हर समर्थक के घर पहुंचे और भेंट की। देपालपुर विधायक मनोज पटेल तो उनके शुरू से खास रहे हैं, वह सुबह से देर शाम तक उनके साथ लगे रहे। वह विधायक रमेश मेंदोला के निवास भी गए और शाम को विधायक मालिनी गौड़ के घर पर मुलाकात की और यहां भी उनकी घनिष्ठता साफ दिखी, नारे भी लगे आंधी नहीं तूफान है यह शिवराज सिंह चौहान है, छतों से फूल बरसाए गए। यहीं पर विधायक महू उषा ठाकुर भी मौजूद थीं। इसके बाद रात को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के यहां डिनर किया। हालांकि विधायक गोलू शुक्ला ने सुस्ती दिखाई, जबकि चौहान ने उन्हें आईडीए उपाध्यक्ष बनाया था और टिकट दिलाने में भी मदद की थी, वह कई बार साथियों के संदेश देने के बाद उनसे मिलने पहुंचे और स्वागत किया था।

खबर यह भी...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बंद कमरे में 18 मिनट बात, अटकलें हुईं तेज

मंत्री विजयवर्गीय ने X पर लिखा मेरे मित्र चौहानजी

चौहान और विजयवर्गीय की राजनीतिक पटरी कभी नहीं बैठी लेकिन जिस तरह से गुरुवार को दोनों का मिलाप हुआ उसने भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरी। मंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम चौहान से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर यह गुलदस्ता भेंट करते हुए और मिलते हुए तीन फोटो डालते हुए लिखा कि- इंदौर विमानतल पर आज केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री तथा मेरे मित्र श्री शिवराज सिंह चौहानजी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उनसे महत्वपूर्ण विषय पर सार्थक चर्चा हुई।

इसके बाद 18 मिनट बंद कमरे में बात

एयरपोर्ट से सभी कार्यक्रम स्थल सोयाबीन अनुसंधान केंद्र गए। यहां पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक मनोज पटेल, विधायक मधु वर्मा सहित अन्य नेता भी थे। लेकिन चौहान और विजयवर्गीय एक कमरे में गए थे। यहां दोपहर 3 बजकर 13 मिनट से करीब 3.30 बजे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई। इस दौरान कोई भी अंदर नहीं गया। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर भी पहुंची लेकिन सिक्यूरिटी गार्ड वालों ने उन्हें तक रोक लिया और अंदर जाने नहीं दिया। करीब दस मिनट तक मंत्री ठाकुर भी वहीं खड़ी रहीं।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

BJP | Indore News | Mp latest news | केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते | MP Political News | Hemant Khandelwal

शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा BJP Indore News Mp latest news Kailash Vijayvargiya केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर MP Political News Hemant Khandelwal सांसद शंकर लालवानी
Advertisment