श्री गुरुसिंघ चुनाव 7 नवंबर को होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन खारिज की

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में श्री गुरुसिंह सभा चुनाव आठवीं याचिका का निराकरण होने के बाद अब चुनाव 7 नवंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होने जा रहे हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Shri Gurusingh Sabha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : हाईकोर्ट में सात और फिर आठवीं याचिका सुप्रीम कोर्ट में, जी यह बात हो रही है श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव इंदौर की। आखिरकार आठवीं याचिका का निराकरण होने के बाद अब सभा के चुनाव 7 नवंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होने जा रहे हैं। प्रधान पद के लिए खंडा पैनल से मनजीत सिंह उर्फ रिंक भाटिया और खालसा-फतेह पैनल से हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया के बीच मुकाबला है। वहीं सचिव पद के लिए खंडा से इंदरजीत सिंह होरा और खालसा-फतेह से प्रतिपाल सिंह उर्फ बंटी भाटिया के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं 17 कार्यकारिणी पदों के लिए खंडा और खालसा-फतेह पैनल से 17-17 कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग 7 नवंबर के बाद 8 नवंबर को इसमें काउंटिंग होकर रिजल्ट घोषित होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर की खारिज

सुप्रीम कोर्ट में मनदीप सिंह और तरशीम सिंह के नाम से यह एसएलपी सिविल दायर हुई थी। इसमें मतदाता सुची के शुद्धिकरण की बात थी। सूत्रों के अनुसार इसमें याचिकाकर्ता मंदीप सिंह को जब यह पता चला कि उनके नाम से याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगी है तो वह एक पक्ष से नाराज हुए और इसे वापस लेने की मांग की, लेकिन इसमें एक और पक्षकार तरशीम भी थे, इसलिए याचिका वापस नहीं हुई। उधर सुप्रीम कोर्ट ने तय समय 6 नवंबर को दो दोपहर दो बजे इसमें सुनवाई की, चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को डिसमिस कर दिया और कहा कि चुनाव बाद चुनाव याचिका (इलेक्शन पिटीशन) दायर करने का प्रावधान मौजूद है।

कुल आठ याचिकाओं के बाद पहुंचे चुनाव तक

श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव हर साल होने का प्रावधान है। लेकिन 12 साल बाद यह चुनाव हो रहे हैं। चुनाव की तारीख लगातार आगे बढ़ती गई। इसके लिए एक-दो नहीं सात याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर हुई और एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में गई। यह किसी श्री गुरुसिंघ सभा का पहला ऐसा चुनाव है जिसका विवाद सुप्रीम कोर्ट तक गया। हाईकोर्ट में पहली याचिका 7 फरवरी 2024 में मतदाता सूची को लेकर लगी थी। इसके बाद हाईकोर्ट इंदौर में 20 सितंबर, फिर 4 अक्टूबर को दो याचिकाएं, 25 अक्टूबर को फिर याचिका, 29 अक्टूबर को फिर दो याचिकाएं दायर हुई थी। इन सभी में चुनाव रोकने की कोशिश हाईकोर्ट ने खारिज कर दी, इनमें अमृतधारी सिख से लेकर मतदाता सूची तक के मुद्दे उठे थे, जो सभी खारिज हो गए। इसके बाद 4 नंवबर को मामला सुप्रीम कोर्ट गया, जिसमें अब 6 नवंबर को याचिका खारिज हो गई और अब 7 नवंबर को चुनाव हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें....

इंदौर में 7 नवंबर को होंगे श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव

इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव फिर आगे बढ़ेंगे, इसलिए बदलेगी तारीख

वोटिंग के लिए आधार जरूरी, इन केंद्रों पर होंगे वोट

वोटिंग के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने आधार कार्ड जरूरी किया है, इसके बिना वोट नहीं डाल सकेंगे। कुल मतदाता 11687 है। चुनाव के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

मतदान केंद्र- निरजंनपुर गुरुद्वारा साहेब इंदौर

यहां निरंजनपुर, नया बसेरा, नंदानगर, मालवीय नगर., स्कीम 78, देवास नाका और बायपास गुरुद्वारा साहेब व आसपास के मतदाता वोट डाल सकेंगे।

मतदान केंद्र- गुरु नानक पब्लिक स्कूल

यहां न्यू रानी बाग, लिम्बोदी, तेजाजी नगर, संत नगर, पीस पाईंट व आसपास के मतदाता होंगे

मतदान केंद्र- श्री गुरु अमरदास हाल इंदौर

यहां पलसीकर, विद्या नगर, विष्णुपुरी, पिपलियाराव, बैराठी कॉलोनी, प्रताप नगर, अमिते। नगर., खालसा बाग, रेडियो कॉलोनी व आसपास के मतदात होंगे

मतदान केंद्र  खालसा कॉलेज

यहां सुदामानगर, तोपखाना, मरीमाता, जनता कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी. इमली साहिब, गांधीनगर,  फौजी संगत. बीएसएफ, आकाश नगर और राजमोहल्ला गुरुद्वारा साहेब व आसपास के मतदाता रहेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश रिंकू भाटिया इंदौर मोनू भाटिया श्री गुरुसिंघ चुनाव Shri Gurusingh Sabha Elections एमपी हिंदी न्यूज