Indore. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) भोपाल 2025 में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुल निवेश करार, रोजगार को लेकर जानकारी दी। रीजनल कॉन्क्लेव को मिलाकर कुल 30.77 लाख करोड़ के निवेश करार हुए हैं और इससे मप्र में 21.40 लाख के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं इंदौर रीजन हमेशा ही निवेशकों को लुभाता है। इसमें भी रिकॉर्ड बना है।
/sootr/media/post_attachments/9ee3d9c8-37d.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...MP में बनेंगे दो बड़े महानगर, GIS में CM मोहन यादव का ऐलान
इंदौर में इतने लाख करोड़ के करार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर और उज्जैन एमआईडीसी द्वारा निवेश संभावनाओं को बेहतर तरीके से प्रेजेंट किया। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर ने इन रीजन के जिलों में चिह्नित जानकारी, आ रहे प्रोजेक्ट को बताया। इससे प्रभावित होकर इंदौर रीजन में 7 लाख 21 हजार करोड़ के निवेश करार हुए हैं। इस करार के पूरे होने पर 6 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए...मोहन यादव आज शादी सम्मेलन और GIS में लेंगे भाग, जानें सीएम का पूरा कार्यक्रम
इंदौर के लिए इन कंपनियों के करार
1-खनिज सेक्टर में- इंदौर में रेकन केमिकल निवेश करेगी।
2-नवकरणीय ऊर्जा में- टोरेंट पावर का निवेश आएगा।
3-उद्योग सेक्टर में- वाल्फोर बीटी पीएलसी, अक्षत ग्रीनटेक प्रालि, सीमेंट लिमिटेड का निवेश।
4-शहरी विकास सेक्टर में- टीम रीथिंकिंग अर्बनिज्म प्रालि रौनक ग्रुप, वैश्विक दुनिया, सचदेव ग्रुप ऑफ कंपनीज, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्कर्स प्रालि।
5- ऊर्जा सेक्टर में- एएमपीआईएन उर्जा संक्रमण, भास्कर सोलर टैंक प्रालि।
6- पर्यटन सेक्टर में- स्वर्णमुखी रिक्रिएशन एंड हास्पिटैलिटी प्रालि, फ्लयोला इंडिया प्रालि, अमलतास होटल प्रालि, अध्यात्म ग्रुप ओंकारेश्वर, ओमनी ग्रुप, शैंकी एस।
7- एमएसएमई सेक्टर- वर्की प्रालि, नीले पानी की प्रौद्योगकियां, डिटवी एक्सपोर्ट्स प्रालि, इकोश्योर प्लपमोल्डिंग टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, फेलिक्स जेनरिक प्रालि।
8- स्वास्थ्य व परिवार कल्याण- इंडो यूरोपियन रिसर्च एंड हेल्थकेयर प्रालि, मयंक वेलफेयर सोसायटी इंडेक्स सिटी हॉस्पिटल, अल्फा लेबोरेटीज लिमिटेड, रूसन फार्मा लिमिटेड।
9- विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग- डिजिटल कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज, इलसिना, केन्स टेक्नोलॉजी।
ये खबर भी पढ़िए...GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे अमित शाह, शेखावत और खट्टर भी आएंगे भोपाल
ये खबर भी पढ़िए...GIS 2025: पहले दिन 9 MoU साइन, MP में निवेश के लिए उद्योगपतियों में उत्साह, जानें कौन करेगा कितना इन्वेस्ट