/sootr/media/media_files/2025/09/19/sourabh114-2025-09-19-17-13-49.jpg)
इंदौर में एक ओर जहां पर आए दिन बायपास पर जाम लग रहा है। वहीं, दूसरी तरफ देवास नाका स्थित सिंगापुर टाऊनशिप के बोगदों में बारिश के कारण पानी भरने से रहवासियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इधर, मंत्री तुलसी सिलावट ने कुछ दिन पूर्व ही इस क्षेत्र का निरीक्षण कर अफसरों को निर्देशित किया था कि मोटर लगाकर पानी निकलवाओ, लेकिन उनकी बात का अफसरों पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
पानी भरा तो फिर पहुंच गए मंत्री सिलावट
देवास नाका स्थित सिंगापुर टाऊनशिप में जाने वाले रास्ते पर बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या बनी रहती है। इसके कारण यहां पर बार–बार जाम लगता है। इस बार भी बारिश में यहां पर पानी भर गया तो अपना विधानसभा में मंत्री तुलसी सिलावट तत्काल पहुंच गए, लेकिन समस्या का हल निकालने के लिए किया कुछ भी नहीं। वे मौके पर मौजूद अफसरों को दिखावटी अंदाज में कहते दिखे कि बोगदों को ठीक करवाओ और मोटर से पानी निकलवाओ।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/19/silavat-ki-baithak-2025-09-19-17-17-43.jpg)
पूर्व में भी जाम लगने पर पहुंचे थे मंत्री सिलावट
सिंगापुर टाऊनशिप के बोगदों में जाम लगने के कारण लोगों के लंबे समय तक फंसे रहने की घटना पिछले दिनों हुई थी। तब भी मंत्री तुलसी सिलावट मौके पर पहुंचे थे और पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक की थी। तब कहा था कि मांगलिया वाले ब्रिज का काम तेजी से किया जाए। वहीं, इस समस्या के समाधान के लिए एक और बोगदा तैयार करने के निर्देश दिए थे। दो बोगदे बनने से वाहनों के आवागमन के लिए अलग–अलग दो बोगदे हो जाएंगे।
यह है असल समस्या
इन बोगदों में पानी भरने की समस्या कुछ ऐसी है कि उसका हल केवल फ्लाईओवर से ही संभव है। पूर्व में मंत्री तुलसी सिलावट ने यहां पर दौरा कर फ्लाईओवर तैयार करने के लिए कहा भी था, लेकिन आसपास के गांव के लोगों ने आपत्ति ली और फिर वह फ्लाईओवर अब मांगलिया में बन रहा है। इसके बाद बोगदों में पानी भरने और वाहनों के फंसने की समस्या ऐसी ही बनी रही। आम दिनों में यहां पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए एक और बोगदे को तैयार करवाया जा रहा है। हालांकि बारिश के कारण उसका काम भी प्रभावित हो रहा है। उसके बन जाने के बाद भी बोगदों में पानी भरने की समस्या तो जस की तस बनी रहेगी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/19/silavat11-2025-09-19-17-21-04.jpg)
अभी यह हो रही है परेशानी
वर्तमान में सिंगापुर टाऊनशिप वाले रास्ते में बने बोगदे की सबसे बड़ी समस्या वहां का संकरा रास्ता है। वहां से जब कार व बड़े वाहन गुजरते हैं तो फिर दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों के ट्रैफिक को रोकना पड़ता है। तब कहीं एक तरफ के वाहन निकल पाते हैं। कुछ दिन पूर्व जब वहां पर जाम लगा था तो फिर स्थानीय प्रशासन की तरफ से वहां पर दो गार्ड की ड्यूटी लगा दी गई थी। ये गार्ड यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। तब कहीं जाकर कुछ देर के लिए ट्रैफिक की परेशानी से निजात मिली पाई थी।
यह खबर भी पढ़ें...पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की पोस्ट, बोले अंग्रेज चले गए, औलादें यहीं छोड़ गए
अफसर, ठेकेदार की लापरवाही से गई जान तो होगी एफआईआर
गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी जाम और गड्ढे को लेकर बड़ी बात कही दी। उन्होंने कहा कि बायपास और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के डायवर्जन की मरम्मत का कार्य जल्दी किया जाए। सड़कों पर तकनीकी खामियों से होने वाले हादसों के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाए। किसी अधिकारी या ठेकेदार की लापरवाही से यदि किसी की जान जाती है तो मैं स्वयं थाने में शिकायत दर्ज कराने जाऊंगा। किसी की जान सड़क के गड्ढे या ठेकेदार की लापरवाही से जाए, यह स्वीकार्य नहीं होगा। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़ें...नवरात्रि स्पेशल ट्रेन: मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए होगा इतने ट्रेनों का स्टॉपेज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us