MP News : इंदौर में साली ने जीजा संग रची लिव-इन पार्टनर के डेढ़ करोड़ चुराने की साजिश

पलासिया इलाके में पिछले दिनों हुई डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में खुलासा हुआ है। जिस बिल्डर के घर डेढ़ करोड़ और 20 तोला सोना की चोरी हुई, उसकी लिव-इन पार्टनर के जीजा ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कुछ दिन पूर्व पलासिया क्षेत्र के एक बिल्डर के फ्लैट से हुई डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। असल में चोरी करने वाला बर्खास्त कॉन्स्टेबल और उसकी साथी निकला है। पुलिस ने इसमें कॉन्स्टेबल की साली को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि उसी ने अपने जीजा के संग मिलकर अपने लिव-इन पार्टनर बिल्डर के फ्लैट में चोरी करना कबूल किया है। 

सीसीटीवी से पकड़ी चोरी

पलासिया इलाके में पिछले दिनों हुई डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में खुलासा हुआ है। जिस बिल्डर के घर डेढ़ करोड़ और 20 तोला सोना की चोरी हुई, उसकी लिव-इन पार्टनर के जीजा ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि आरोपी पूर्व कॉन्स्टेबल है, जिसे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो उसमें बुर्केे में दो संदिग्ध दिखाई दिए। लगातार जांच के दौरान पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और इस तरह आरोपियों का खुलासा हो सका।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची टीम, लड़की बोली- शादी रोकी तो जान दे दूंगी

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने की थी शिकायत

पलासिया पुलिस के मुताबिक 13 मार्च को शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप के एक फ्लैट में चोरी हुई थी, जहां पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने अपने फ्लैट से तीन बैग चोरी होने की शिकायत की थी। ये बैग उसके लिव-इन पार्टनर अंकुश, निवासी एरोड्रम के थे। पुलिस ने जब अंकुश से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बैग में प्रॉपर्टी सौदे के करीब डेढ़ करोड़ रुपए रखे हुए थे।

बुर्का पहनकर पहुंचे चोरी करने

पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें पता चला कि शिवाली का जीजा धीरू थापा, निवासी डीआरपी लाइन और उसका साथी छोटू इस चोरी में शामिल थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात के समय धीरू थापा और छोटू ही बुर्का पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने चोरी को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। चोरी के बाद उन्होंने रुपए अपने अन्य साथी प्रवीण को दे दिए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस ने शिवाली को भी हिरासत में ले लिया है।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर की दवा कंपनियां मॉडर्न, नंदिनी सहित जेनेथ, सिंडिकेट के सैंपल लगातार फेल

2010 में बर्खास्त कर दिया था कॉन्स्टेबल को

पुलिस की जांच में पता चला कि धीरू थापा पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था। उसकी भर्ती खंडवा में हुई थी, लेकिन 2010 में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी के बाद वह छोटे-मोटे काम करने लगा। बताया गया कि शिवाली काफी समय से अंकुश के साथ रह रही थी, लेकिन उसे शक था कि अंकुश उसे कभी भी छोड़ सकता है। अंकुश अधिकतर अपने व्यापार के पैसे शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में लाकर रखता था। शिवाली ने यह बात अपने जीजा धीरू थापा को बताई, जिसके बाद सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। पुलिस अफसर जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें...माखीजा और कोल ग्रुप के भाटिया में पावर गेम, एक गेट के लिए मंत्री, नेताओं के फोन

अंकुश के खिलाफ हो चुकी है शिकायत

असल में जिस अंकुश के फ्लैट से डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी हुई है वह एरोड्रम इलाके का रहने वाला है। कुछ महीने पहले उसका एक विवाद हुआ था, जिसमें दो महिलाओं ने पलासिया पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जब अंकुश को इसकी जानकारी लगी, तो उसने एरोड्रम पुलिस से सांठगांठ कर उन्हीं महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। उस समय एरोड्रम थाने के टीआई राजेश साहू थे।

यह खबर भी पढ़ें...सीएम मोहन ने दिया कौमी एकता का संदेश, इंदौर नगराध्यक्ष मिश्रा बोले- रोजा इफ्तार नहीं होगा

 

इंदौर न्यूज लिव इन पार्टनर जीजा-साली संबंध एमपी न्यूज हिंदी क्राइम Indore News MP News एरोड्रम थाना पुलिस फ्लैट चोरी