/sootr/media/media_files/2025/03/22/cadK5Hll46Ooo5r6eeSl.jpg)
इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा का रोजा इफ्तार आयोजन पर दिए सवाल के दो शब्दों के जवाब ने बवाल मचा दिया है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के इंदौर दौरे को लेकर बीजेपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस दौरान उनसे मीडिया ने एक छोटा सवाल किया जिसका दो शब्दों का छोटा जवाब आया। उधर, उनके इस जवाब के उलट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे प्रदेश में कौमी एकता का संदेश दे रहे हैं।
जानें क्या बोले सुमित मिश्रा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा से पूछा गया कि- रोजा इफ्तार पार्टी होगी क्या। इस पर उन्होंने जवाब दिया- नहीं होगा। फिर आगे कहा गया कि नहीं होगा रोजा इफ्तार, सीधा ही सवाल है नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले राहुल गांधी किस मेरिट से नेता बने
उधर, सीएम ने यह दिया संदेश
वहीं मुख्यमंत्री इसी दिन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल द्वारा रमजान माह पर हुए आयोजन में शामिल हुए। इस आयोजन में शामिल होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस आयोजन और रमजान के पवित्र माह पर यह संदेश दिया...
सर्वधर्म समभाव और कौमी एकता का संदेश, सद्भावना से रोशन हमारा मध्य प्रदेश... मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं @BJP4MP के प्रदेश प्रवक्ता, डॉ. सनवर पटेल जी के भोपाल स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर रमजान के पवित्र माह की बधाई दी। सभी अल्पसंख्यक भाई-बहन अपने जीवन में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए श्रद्धेय ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, रसखान के आदर्शों का अनुसरण कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, यही शुभकामना है।
सर्वधर्म समभाव और कौमी एकता का संदेश, सद्भावना से रोशन हमारा मध्यप्रदेश...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 22, 2025
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं @BJP4MP के प्रदेश प्रवक्ता, डॉ. सनवर पटेल जी के भोपाल स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर रमजान के पवित्र माह की बधाई दी।
सभी अल्पसंख्यक भाई-बहन अपने जीवन… pic.twitter.com/DoH6Vyy5RN
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर ED ने की नगर निगम के रिटायर्ड हेल्थ अधिकारी राजेश कोठारी की संपत्ति अटैच
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने रोजा इफ्तार पार्टी पर "नहीं होगा" दो शब्दों में जवाब दिया है, अब यह जवाब विवाद में घिर गया है।
✅ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कौमी एकता और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।
✅ मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के रमजान कार्यक्रम में भाग लिया।
✅ सुमित मिश्रा का बयान बीजेपी में मतभेद को उजागर करता है।
✅ मुख्यमंत्री का संदेश शिक्षा, एकता और राष्ट्रीय निर्माण पर आधारित था।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर का मास्टर प्लान कब, धारा 16 में क्या होंगी मंजूरियां, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का खुलासा
Facebook विज्ञापन से ऑनलाइन कपड़े खरीदना पड़ा भारी, लग गया लाखों का चूना
सीएम मोहन यादव | रोजा इफ्तारी | इंदौर न्यूज | Indore News