इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय

इंदौर के सीतलामाता बाजार में शनिवार (27 सितंबर) को हंगामा मच गया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पहुंचने पर विवाद हो गया। साथ ही, बाजार में भगवा ब्रिगेड के सदस्य एक्टिव हो गए।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
digvijay singh indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हंगामा हो गया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार (27 सितंबर) को दोपहर में वहां जाने की घोषणा की। इसके बाद पूरे बाजार में भगवा ब्रिगेड सक्रिय हो गई। हिंद रक्षक संगठन के संयोजक और विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के समर्थक सड़कों पर उतर आए। पूरे बाजार को भगवा रंग में रंग दिया गया और सभी दुकानों के बाहर भगवा कपड़े लगा दिए गए।

महिलाएं चूड़ियां लेकर गईं, दिग्गी पर फेंकी गईं

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आने के बाद हुए तनाव को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बाजार में जाने से रोक दिया। इस पर सिंह सराफा थाने गए, इसी दौरान भीड़ वहां भी पहुंच गई और उनके हाथों में भगवा झंडे थे। कुछ लोगों ने उनकी ओर चूड़ियां भी फेंकी, जो बाहर और पुलिस के खड़े वाहनों पर गिरीं। उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।

पूर्व सीएम इसलिए जाना चाहते थे सीतलामाता बाजार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शनिवार, 27 सितंबर को इंदौर के सीतलामाता मंदिर, बाजार और पुलिस थाना जाने वाले थे। इसके पीछे कारण यह था कि विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ ने सीतलामाता बाजार के व्यापारियों से उनकी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को 25 सितंबर का हटाने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। उन्हीं मुस्लिम कर्मचारियों से मिलने और मंदिर में दर्शन के लिए ही पूर्व सीएम सिंह वहां आने वाले थे। हालांकि, उनके आने के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बाजार और मंदिर जाने से रोक दिया। इसके बाद वे सराफा थाना पहुंचे थे।

इसके पहले बाजारों में लव जिहाद को लेकर लगे पोस्टर

इसके पहले बाजार में जहां पूरा भगवा रंग था, वहीं जगह-जगह लव जिहाद के पोस्टर भी लगाए गए। दिग्विजय सिंह को लव जिहादी का समर्थक बताते हुए नारे लगाए गए। सभी हिंद रक्षक के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उधर जब दिग्विजय सिंह सराफा थाने पहुंचे तो उनके साथ मौजूद नेताओं ने हाथों में बाबा साहब आंबेडकर की फोटो ले रखी थी और उसे दिखाते हुए संविधान की बात रखी।

कांग्रेस कर रही है गौड़ पर केस की मांग

सिंह ने मीडिया से कहा कि विधायक पुत्र गुंडागर्दी कर रहे हैं। संविधान में यह अधिकार सभी को दिया गया है कि वे अपने काम के लिए और रोजी-रोटी के लिए स्वतंत्र हैं। वे मुस्लिमों को बाहर करने की बात करके संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर को इस बारे में जवाब देना चाहिए, कि क्या यह कानून सही है? यदि नहीं, तो कार्रवाई की जाए। इसके पहले प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संभागायुक्त सुदाम खाड़े से शुक्रवार शाम को मुलाकात की और कहा कि धर्म के आधार पर लोगों की रोजी-रोटी छीनकर शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे एकलव्य गौड़ पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: मप्र की राजनीति में कौन बूढ़ा, कैलाश विजयवर्गीय, सज्जन से दिग्गी, कमलनाथ को बोल चुके बुढ़ऊ, जीतू ने कैलाश को कहा बूढ़ा

पटवारी ने कहा कि यदि प्रशासन ने दो दिन में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस कड़ा प्रतिरोध और उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस ने मुस्लिम कर्मचारियों को सीतलामाता बाजार से बलपूर्वक हटाए जाने के विरोध में अपना विरोध जाहिर किया और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं, सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक विधायक का बेटा जो किसी पद पर नहीं है, दादागिरी और गुंडागर्दी कर रहा है। बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है, कांग्रेस अपने तरीके से आएगी तो सभी भागते फिरेंगे। मोहन भागवत कहते हैं कि अखंड भारत बनाना है और यहां पर मुस्लिम भाईयों और एक वर्ग के साथ नाइंसाफी हो रही है। संविधान में लिखा है कि भारत धर्मनिरपेक्ष है।

ये भी पढ़िए... MP News: जानलेवा हमला : बूंदी में भाजपा नेता के हमलावरों ने हाथ-पैर तोड़े, राजनीतिक रंजिश की आशंका

प्रशासन की एकलव्य गौड़ की चेतावनी और असर

एकलव्य गौड़ ने शीतलामाता बाजार के व्यापारियों से कहा था कि वे अपनी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दें। गौड़ ने 25 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था। कहा था- अगर हमारी बात नहीं मानी तो हम इसे अपने तरीके से निपटाएंगे। उधर मुस्लिम व्यापारी विरोध कर रहे थे। इसे लेकर पार्षद रूबीना इकबाल खान ने भी वीडियो जारी कर कहा था- एकलव्य, आप मेरे बेटे जैसे हो, ऐसी राजनीति मत करो। वह अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं, सभी खराब नहीं होते। ऐसी राजनीति तो कभी आपकी मम्मी ने भी नहीं की थी।

ये भी पढ़िए... एमपी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा होने की बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया खुलासा

बाहर निकाले गए कर्मचारियों ने किया विरोध

कई व्यापारियों ने अपने यहां काम करने वाले मुस्लिमों को हटा दिया है। उनका कहना था कि वे सेल्समैनों को निकालना नहीं चाहते थे, लेकिन निर्देशों का पालन कर रहे थे। हटाए गए कर्मचारियों ने राजबाड़ा पर हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और कहा, ह से हिंदू, म से मुस्लिम, तो ह से हम और हिंदुस्तानी भी होता है।

ये भी पढ़िए... कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- सामने होते तो आज महिलाएं जिंदा आग लगा देती

एकलव्य गौड़ ने यह कहा

गौड़ ने कहा कि हमने 1 महीने पहले शीतलामाता बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की थी। यह पूरा बाजार महिला प्रधान है। यहां से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि सेल्समैन छेड़छाड़ करते हैं, रास्ता रोकते हैं और लव जिहाद में शामिल हैं। लव जिहाद अब संगठित अपराध बन चुका है। इसके लिए बाकायदा फंडिंग हो रही है और यह संगठित है। हम व्यापार शांति से करते हैं, हमारी कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हमें यहां से बाहर किया जा रहा है। हमें बाहर करने की वजह यह है कि हम मुसलमान हैं।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी विधायक मालिनी गौड़ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह इंदौर न्यूज MP News मध्यप्रदेश कांग्रेस
Advertisment