/sootr/media/media_files/2025/09/26/kailash-vijayvargiya-on-minister-post-2025-09-26-19-57-19.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. मप्र के मंत्रिमंडल के विस्तार होने और बदलाव होने की लगातार खबरें राजनीतिक गलियारों में चल रही है। इन्हीं खबरों के बीच में लगातार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दिल्ली दौरे कर रहे हैं। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली दौरे कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री मा.श्री @AmitShah जी से भेंट कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 19, 2025
इस अवसर पर उनसे विविध समसामयिक और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। गृह मंत्री जी से प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में भी चर्चा हुई। pic.twitter.com/qBmI2t4Fpn
यह चल रहा है राजनीतिक गलियारों में
इन दौरों और मुलाकातों के कारण यह कयास लग रहे हैं कि मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल से कैलाश विजयवर्गीय और एमपी के मंत्री प्रह्लाद पटेल की विदाई हो सकती है। इन्हें केंद्र और संगठन में नई जिम्मेदारी देने की बातें भी चल रही है। अब इन चर्चाओं पर मंत्री विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया आई है।
आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर अपने विचार साझा किए।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 20, 2025
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री @shivprakashbjp जी एवं मा.मुख्यमंत्री डॉ @DrMohanYadav51 जी की उपस्थिति में प्रदेश सरकार एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों सेवा… pic.twitter.com/1FIQQrvQu0
केंद्र में जाने पर यह बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि ऐसी खबरें चल रही है कि आपको और मंत्री प्रह्ललाद पटेल को केंद्र में भेजा जा रहा है और मंत्रिमंडल में बदलाव हो रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि- यह सभी आप लोगों द्वारा बनाई गई बातें है, इस तरह की अभी कोई चर्चा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें... कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- सामने होते तो आज महिलाएं जिंदा आग लगा देती
विजयवर्गीय और पटेल ही क्यों चर्चा में
दरअसल विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद लगातार कयास चले कि अब शिवराज सिंह चौहान फिर सीएम नहीं बनेंगे और इनकी जगह नया नाम आएगा। इस दौरान नरेंद्र तोमर, विजयवगर्यीय के साथ ही ओबीसी नेता के रूप में प्रह्लाद पटेल का नाम तेजी से चला। क्योंकि इन सभी को केंद्र ने केंद्रीय राजनीति से वापस मप्र की राजनीति में भेजा था। लेकिन जीत के बाद केंद्र ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुना। कई वरिष्ठ नेताओं से बने मप्र के मंत्रिमंडल में लगातार उठापटक की खबरें आती रही है और खासकर अब नेताओें के लगातार दिल्ली दौरे ने यह हलचल मचा दी है। इसी के चलते यह बदलाव की खबरें गर्म हुई है।
आज भोपाल, मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश सरकार एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, जीएसटी रिफॉर्म्स एवं संगठनात्मक गतिविधियों के संदर्भ में बैठक सम्पन्न हुई। pic.twitter.com/m8c7L7VYCx
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) September 20, 2025
पहले भी इस्तीफा देकर केंद्र मे जा चुके विजयवर्गीय
केंद्र की राजनीति कैलाश विजयवर्गीय के लिए नई नहीं है। जब तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पटरी नहीं बैठी तब कहा था कि उनके हाथ शोले के ठाकुर जैसे बंध गए हैं। इसके बाद वह इस्तीफा देकर केंद्र में चले गए थे और फिर कई राज्यों में चुनाव के प्रभारी बने और संगठन की राजनीति की। प्रदेश में उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिला और वह 2018 से 2023 तक विधानसभा तीन से विधायक रहे। लेकिन 2023 के चुनाव में केंद्र ने बड़ा फैसला लिया और सभी केंद्र में राजनीतिक कर रहे प्रदेश के नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया। इसके बाद बंपर जीत हुई। विजयवर्गीय सीएम की दौड़ में एक बार फिर पिछड़े और उन्हें नगरीय प्रशासन मंत्री बनाया गया।
ये भी पढ़ें... कैलाश विजयवर्गीय का संस्कारों पर विवादित बयान: बोले चाैराहे पर बहन का चुंबन करते है हमारे नेता प्रतिपक्ष
क्या चल रहे हैं विजयवर्गीय को लेकर कयास
राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री विजयवर्गीय मप्र के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे और फिर वह केंद्र की राजनीति करेंगे। उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी और यहां तक कि उन्हें राज्यपाल बनाने की भी अटकलें लगाई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे में वह चाहेंगे कि विधानसभा एक में उनकी जगह पुत्र आकाश को टिकट मिले। वहीं यहां तक कयास लग रहे हैं कि कैलाश बाहर गए तो फिर उनके करीबी मित्र विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है, इस दौड़ में पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ तक के भी नाम मंत्रिमंडल के लिए चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें... एमपी के 12 मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 3 पर गंभीर आरोप, विजयवर्गीय-परमार-सिलावट का भी नाम शामिल
सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए हो चुकी बैठक
इसके पहले सत्ता और संगठन में समन्वय को लेकर शनिवार 20 सितंबर को सीएम हाउस में बैठक भी हो चुकी। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह भी थे।
ये भी पढ़ें... मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब विमोचन में संघ प्रमुख डॉ. भागवत का प्रमुख संदेश- कभी बंट गए थे, उसे भी फिर से मिला लेंगे हम
बताया गया- सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर चर्चा
बैठक को लेकर नेताओं ने फोटो के साथ ट्वीट भी किए और कहा कि संगठन और सत्ता के बीच तालमेल को लेकर चर्चा हुई है। बीते समय से कई जिलों से बीजेपी विधायकों, और प्रशासनिक अफसरों के बीच खींचतान के मामले सामने आए थे। खाद संकट को लेकर भिंड कलेक्टर और विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का विवाद हुआ था। कहा गया कि 22 सितंबर से जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हो रहीं हैं। आम लोगों के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी मंत्री विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता इस बारे में जनता को जागरूक करें। दशहरे पर शस्त्र पूजन को भव्यता से मनाया जाए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/19/be-indian-buy-indian-2025-09-19-16-38-41.jpg)