इंदौर में सबसे लंबे समय तक सांसद रहीं और पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के परिवार पर बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। उनके बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम पर न केवल तोड़फोड़ की गई बल्कि पोते सिद्धार्थ महाजन के साथ भी मारपीट की गई है। घटना के बाद पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस एफआईआर ही टालती रही। जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तब केस दर्ज हुआ और वह भी सिर्फ एक व्यक्ति पर।
मप्र कांग्रेस सह प्रभारी ने इंदौर बैठक में जूतमपैजार पर घुमाए सवाल
यह हुआ मामला
नेमावर रोड पर स्थित मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम मिलिंद महाजन का है, यहां पर उनका सर्विस सेंटर भी है। शोरूम पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के रिश्तेदार सौरभ ने अपनी गाड़ी सर्विस के लिए डाली थी। उसके बाद वह शुक्रवार की शाम को इसे लेने के लिए यहां आया, लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना पैसे दिए ही गाड़ी ले जाने की जिद करने लगा था। मैनेजर ने जब उसे रोका तो वह गालियां देने लगा और कहा कि किसके बाप में हिम्मत है जो रोक ले। सौरभ के साथ सात-आठ अन्य लोग भी थे। मैनेजर भूषण के मना करने पर उसे जमकर पीटा और शोरूम के चेंबर पर पत्थर मारे, कुर्सियां भी फेंक दी थी।
इंदौर, धार में IT छापे में हवाला और क्रिप्टो से लेन-देन का हुआ खुलासा
पोते को मारा, गार्ड पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
इस दौरान सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन के साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद सभी आरोपी गाड़ी लेकर निकलने लगे, गार्ड गणेश दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर भी यह लोग गाड़ी चढ़ाने लगे, वह अलग हट गया जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद सभी वहां से रवाना हो गए। बाद में जब मैनेजर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो टीआई नीरज मेढा ने इसमें जमकर टालमटोली की। बात उच्च स्तर पर पहुंची तो फिर जाकर सौरभ पर केस दर्ज किया गया। इस घटना पर प्रताप करोसिया का कहना है कि मेरे ताई से अच्छे संबंध हैं, सौरभ ने जो किया उसके लिए मैंने ही पुलिस को बोला था कि कार्रवाई की जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक