इंदौर में लगातार युवाओं के अपराधों में शामिल होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने अब ऐसे युवाओं को पकड़ा है जो गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने के लिए चोरी करने लगे थे। इनके पास से मोबाइल भी मिले हैं।
मोबाइल के शोरूम में की थी चोरी
एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी नगर में एक मोबाइल के शोरूम में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें युवा शामिल थे। इनसे चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। युवकों ने यह काम महंगे अशोक और गर्लफ्रेंड के गिफ्ट के लिए किया था। कुछ मोबाइल युवकों ने बेच दिए।
ये खबर भी पढ़ें...
मासूम नहीं लूटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...
हैरतअंगेज : 9 महीनों में साइबर घोटालों से 11 हजार करोड़ से अधिक की चपत
गुंडों को खड़ा कर दिलाई ईश्वर की शपथ
वहीं गुंडों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने गांधनगर में गुंडों को लाइन से खड़ा कर ईश्वर की शपथ दिलाई। लाइन में आठ गुंडों को खड़ा किया गया। फिर शपथ दिलाई गई कि आगे से यह काम नहीं करेंगे। गुंडों से कहलवाया गया कि वाहे गुरु दी सौ, खुदा कसम, ईश्वर की हम शपथ लेते हैं कि आज के बाद कोई अपराध नहीं करेंगे। ...जय हिंद। सभी से उठाबैठक भी लगवाई गई।
सीने पर गुंडों ने गुदवाई हत्या की धारा 302
उधर एरोड्रम पुलिस ने जब एक चोरी के मामले में आरोपी विशाल बौरासी को पकड़ा तो वह भी चौंक गई। आरोपी ने लोगों को डराने के लिए सीने पर 302 धारा गुदवा रखी थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें