संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर चुनाव ड्यूटी में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने नया प्रयोग शुरू किया है। इसमें ट्रेनिंग के बाद मौक पर ही ऑनलाइन क्विज परीक्षा ली जाती है। इसमें वहीं 15 मिनट बाद सभी के रिजल्ट बता दिए जाते हैं। इसमें जो भी फेल होगा, उन्हें एक बार फिर 19 अप्रैल को ट्रेनिंग कराई जाएगी (MP Lok Sabha Elections 2024 )।
ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दबोचा
इनके लिए हुई ट्रेनिंग
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा चुनाव शुद्ध रूप से और बिना गलती के कराने के लिए यह प्रयोग किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर, रघुवंशी और मास्ट्रर आरके पांडे द्वारा इसे मूर्त रूप देते हुए ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसमें 8500 पीओ व पी1 (मतदान दल के पीठासीन अधिकारी) शामिल किए जा रहे हैं। इन पर ही बूथ स्तर पर मतदान की पूरी प्रक्रिया निर्भर होती है।
परीक्षा में 50 फीसदी अंक जरूरी
मास्टर ट्रेनर पांडे ने बताया कि परीक्षा में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है। कम नंबर आने पर सभी फेल वालों को बुलाकर फिर से 19 अप्रैल को ट्रेनिंग दी जाएगी। बूथ पर ही पूरा चुनाव निर्भर होता है। ऐसे में यहां किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहे, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह पूरी प्रक्रिया कराई जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...RGVP SCAM : पूर्व कुलपति सुनील कुमार की जमानत पर सुनवाई आज
विधानसभा चुनाव में मॉक पोल के वोट हटाना भूले थे
विधानसभा चुनाव में इंदौर पांच में कुछ बूथ पर यह शिकायत आई थी कि पीठासीन अधिकारी ने मॉक पोल में वोट डलवाए लेकिन इसके बाद उसके आगे ही वोटिंग शुरू करा दी, यह मॉक पोल के वोट ही डिलीट नहीं किए। इसके बाद इन बूथ पर काउंटिंग के लिए प्रत्याशी ने वीवीपेट गिनने की मांग रखी थी।
नामांकन के लिए भी दिलाई गई ट्रेनिंग
खजुराहो में जिस तरह प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ। इसके बाद इंदौर में किसी भी प्रत्याशी को नामांकन में समस्या नहीं आए। इसके लिए भी इंदौर में राजनीतिक दलों की बैठक ली गई है और इसमें उन्हें किस तरह नामांकन में बातों का ध्यान रखा जाना है इसकी ट्रेनिंग दी गई।