/sootr/media/media_files/2024/12/28/2PB7XVRO4Zal3sp39wgg.jpg)
इंदौर में जिस तेजी से डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं, इसका अब कारोबार पर भी सीधे असर दिखने लगा है। इंदौर के सबसे व्यस्त मध्य बाजार राजवाड़ा में व्यापारियों ने अब ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर दिया है। इसके लिए बकायदा दुकानों पर बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
ऐसा क्यों हुआ?
इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि आजकल व्यापार करना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है । उपभोक्ता खरीदी करता है> व्यापारी बड़ी निश्चिंतता से भरोसे के साथ अपने upi खाते में पेमेंट लेता है लेकिन वह अनजान है कि upi से भुगतान करने वाले उपभोक्ता का आगे किस किस चेन से उसके खाते में upi पेमेंट का ट्रांजेक्शन हुआ। उसमें कौन सा upi ट्रांजेक्शन चेन में आया। कहीं कोई विवादित राशि हुई और शिकायत हुई तो upi की पूरी चेन लिंक बैंक खाते ब्लॉक हो जाएंगे।
शिक्षकों की कमी झेल रहीं यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल, कैसे होगा सुधार
लगातार हो रहे हैं परेशान
व्यापारियों ने कहा कि अब यह आफत आए दिन टैक्सदाता व्यापारियों के लिए बड़ी मुश्किल भरा हो रहा है । व्यापारी अपने खाते के बेलेंस के मुताबिक अपने व्यवसायिक भुगतान के चेक जारी कर देता है और अगले दिन पता चलता है कि आपका चेक बाउंस हो गया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Digital Arrest 11.8 करोड़ रुपए उड़ाए
बैंक भी नहीं करती मदद
व्यापारियों का कहना है कि किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत बैंक में करो तो बैंक हाथ खड़े कर देता है और वह केवल यही कहता है कि आप इसकी एजेंसी से शिकायत करिए। ऐसे में व्यापारी बिना वजह ही मुश्किलों में आ रहा है। इसलिए तय किया है कि हम ऑनलाइन पेमेंट लेंगे ही नहीं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक