इंदौर में चीन और बांग्लादेश के कपड़े बेचे तो लगेगा 1,11,1111 रुपए का दंड

भारत के खिलाफ कुचक्र रचने वाले चीन ओर हिन्दुओं पर अत्याचार करने वाले बंग्लादेश के कपड़ों का व्यापार अब इंदौर के व्यापारी नहीं करेंगे। जो व्यापारी चीन बंग्लादेशी कपड़े बेचेंगे उन पर एसोशिएशन आर्थिक दंड करेगा।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों ने एक अनोखा संकल्प लिया है। इसमें उन्होंने तय किया है कि राजबाड़ा क्षेत्र के 600 के करीब व्यापारी अब चीन और बांग्लादेश का कपड़ा ना तो खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे। वहीं, जो व्यापारी ऐसा करते मिलेंगे उनका एसोसिएशन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें संबंधित व्यापारी पर 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का दंड लगाया जाएगा।

भारतीय सेना को समर्पित की जाएगी राशि

भारत के खिलाफ कुचक्र रचने वाले चीन ओर हिन्दुओं पर अत्याचार करने वाले बंग्लादेश के कपड़ों का व्यापार अब इंदौर के व्यापारी नहीं करेंगे। जो व्यापारी चीन बंग्लादेशी कपड़े बेचेंगे उन पर एसोशिएशन आर्थिक दंड करेगा। दंड की राशि भारतीय सेना को समर्पित की जाएगी।

The Sootr
व्यापारियों ने दुकानों पर इस तरह के पोस्टर भी चिपकाए

यह खबर भी पढ़ें...बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे सीएम, लगाया विजय तिलक

 

भगवान हनुमान को साक्षी मानकर लिया संकल्प

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन ने सामूहिक रुप से निर्णय लिया है कि जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचेगा उसको हम मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। चीन ओर बंग्लादेशी कपड़ों का बहिष्कार करने का संकल्प भगवान हनुमान को साक्षी मानकर लिया गया है।बइंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के 600 व्यापारियों ने इस संकल्प को सहमति देकर पूर्णतः लागू किया।

यह खबर भी पढ़ें...QR कोड स्कैन कर दें पुलिस के व्यवहार का फीडबैक, इसी आधार पर होंगे तबादले

केवल स्वदेशी कपड़ों का ही व्यापार करें

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि चीन और बंग्लादेश से कपड़े का व्यापार करने वाले डिस्ट्रीब्टरों को पत्र लिखकर आगाह किया कि इन देशों के कपडे नहीं बेचेंगे। सभी इस मुहिम से जुड़कर केवल स्वदेशी कपड़े का व्यापार कर भारत की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करें।

यह खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश सहकारी समितियों के चुनाव टाले जाने पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

दुकानदार पर लगेगा मोटा जुर्माना

उन्होंने बताया कि जिस दुकानदार के पास चीन, बंग्लादेश कपड़े की बिक्री पाई गई तो एसोशिएशन की कमेटी उस दुकानदार पर एक लाख ग्यारह हजार ग्यार सौ रुपए का दंड लेगा। दंड की राशि भारतीय सेना को सौंपी जाएगी। इस अभियान को लेकर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, राजेश जैन, पवन पंवार, पप्पी विल्सन,  मिलन जैन, दीपक पंवार, चेतन डेमला, रूपेश जैनत्व गुप्ता, मोहन पोरवाल, सचिन सुराणा, शैलेन्द्र दुबे,अंशुल मांडलिक,जीतू, सोनू, मोनू सहित अनेक व्यापारियों ने सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर पर शपथ ली। 

यह खबर भी पढ़ें...प्रदेश में चल रही 30 फीसदी कमीशन की सरकार, किसानों को नहीं मिला मुआवजा

 

इंदौर चीन बांग्लादेश जुर्माना व्यापार