INDORE. इंदौर के बदनाम ट्रैफिक में सुधार के लिए हाईकोर्ट से मिले फ्री हैंड के बाद अब जिला प्रशासन इसमें सख्ती की दिशा में आगे बढ़ रहा है। साथ ही चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अब सिग्नल और बढ़ाए जाएंगे।
साथ ही एक सिग्नल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को अगले सिग्नल पर ही पकड़कर चालान भरवाने की दिशा में भी कार्रवाई शुरू कराने का फैसला लिया गया है।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैसले
इंदौर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था को सशक्त, वैज्ञानिक और सुरक्षित बनाने के लिए शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, ई-चालान की प्रभावशीलता और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
- 100 चौराहों पर होंगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल- बैठक में बताया गया कि वर्तमान में शहर के 39 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं। अब इस संख्या को बढ़ाकर 100 किया जाएगा।
- पुराने व बार-बार खराब होने वाले सिग्नलों को हटाएंगे- नए तकनीकी सिग्नल लगाए जाएंगे। सिग्नल लगातार चलें इसके लिए सौर ऊर्जा या बैटरी बैकअप जैसी वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी की जाए।
- सिग्नल टाइमिंग वैज्ञानिक तरीके से तय होगी- शहर के प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक दबाव के आधार पर सिग्नलों की टाइमिंग निर्धारित की जाएगी।
- बार-बार नियम तोड़ने वालों पर सख्ती- बैठक में बताया गया कि ऐसे 29 वाहन, जिनके विरुद्ध 10 से अधिक बार यातायात नियम उल्लंघन के मामले दर्ज हैं, उनके पंजीयन निरस्त किए गए हैं और अब उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में 5 से अधिक उल्लंघन पर भी पंजीयन निरस्त किए जाएंगे।
- ई-चालान व्यवस्था होगी और सुदृढ़- ई-चालान वसूली की व्यवस्था को नए सिरे से और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा। इसके तहत अब चालान की राशि अगले प्रमुख चौराहे पर वसूली जाए। प्रारंभ में दो से तीन चौराहों पर यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जाएगी, जिसे बाद में शहरभर में विस्तारित किया जाएगा।
- ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगेंगे- राजबाड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध का पालन कराया जाएगा। साथ ही विविध मार्ग का सर्वे कर इन पर ई रिक्शा को प्रतिबंधित करेंगे।
- अवैध बस स्टैंड बंद होंगे- बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से संचालित बस स्टेण्डों पर अगले 7 दिनों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। किसी भी बस को अवैध रूप से सड़क किनारे यात्रियों को बैठाने की अनुमति नहीं होगी और ऐसे वाहनों को वैकल्पिक निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा।
- बिना अनुमति स्पीड ब्रेकर बनाने पर होगी कार्रवाई
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में bjym महामंत्री धीरज ठाकुर, बिल्डर डोसी विवाद में BJP नेता की इंट्री
एमपी की राशन दुकानों में भूतों का रहस्यमयी खेल, आत्माएं फिंगर प्रिंट लगा कर ले रही गेहूं-चावल!
बैठक में यह भी लिए गए फैसले
कलेक्टर ने यह भी कहा कि ट्रैफिक जवानों की सक्रिय उपस्थिति हर चौराहे पर सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही लेफ्ट टर्न सुधार कार्यों में तेजी लाने और चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट्स' पर त्वरित सुधारात्मक कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं अन्य संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩