/sootr/media/media_files/2025/05/18/aLrM5Cefjo84lntvM0Ju.jpg)
इंदौर में मार्च माह में ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने सभी मोबाइल कंपनियों के इंटरनेट स्पीड को जांचने के लिए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट चलाया। यह 23 से 29 मार्च तक किया गया। अब ट्राई ने यह रिपोर्ट जारी की है। इसमें जियो से लेकर एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल सभी कंपनियों की स्पीड को मैदान में परखा गया। इसमें खासकर बीएसएनएल को लेकर रिपोर्ट चौंका देगी।
सर्वे में जियो निकला सबसे आगे, बीएसएनएल के बुरे हाल
-
इस सर्वे रिपोर्ट में पहले नंबर पर जियो कंपनी आई है। वह 5जी, 4जी के लिए 254.35 एमबीपीएस स्पीड दे रही है।
-
सर्वे में दूसरे नंबर पर एयरटेल रही जो 5जी, 4जी के लिए 143.08 की स्पीड दे रही है।
-
तीसरे नंबर पर वोडाफोन है जो 4जी, 3जी और 2जी के लिए 34.22 की स्पीड दे रही है।
-
वहीं सबसे निचले पायदान पर BSNL रही जो 4जी, 3जी, 2जी के लिए केवल 0.97 की स्पीड दे रही है।
अपलोड स्पीड में एयरटेल आगे, बीएसएनएल यहां भी पीछे
वहीं अपलोड स्पीड में देखा जाए तो एयरटेल सबसे आगे निकला है। उसकी स्पीड 33.18 है, दूसरे नंबर पर जियो है जिसकी स्पीड 32.22 है, वोडाफोन तीसरे नंबर पर है और उसकी स्पीड 11.87 है, और बीएसएनएल फिर सबसे निचले पायदान पर रहा और 2.30 की स्पीड देखी गई। यह सभी आंकड़े ट्राई द्वारा की गई ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट में हैं।
सभी 5जी पर बीएसएनएल अभी 4जी पर
रिपोर्ट में यह भी आया कि सभी निजी कंपनियां 5जी नेटवर्क पर जा चुकी हैं लेकिन अभी भी बीएसएनएल 4जी सेवा पर अटका हुआ है। बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड भी सबसे कम है। डाक्यूमेंट, फोटो डाउनलोड, अपलोड करने जैसी छोटी प्रक्रिया में भी इसकी स्पीड बहुत कम है।
खबर यह भी...भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन पर सीएम की अधिकारियों के साथ बैठक, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
शहर में 70 जगह किया टेस्ट
ट्राई ने यह टेस्ट इंदौर में 70 जगह पर किया था। इसमें प्रमुख एरिया, घनी आबादी, ट्रैफिक वाली सड़क यह सभी शामिल किए गए। रेलवे, नेशनल हाईवे पर भी किए गए। टेस्ट का उद्देश्य था कि आखिर उपभोक्ताओं को कंपनियां किस स्तर की सेवा दे रही हैं।
कॉल ड्रॉप भी देखे गए
यह ड्राइव टेस्ट सुबह साढ़े आठ से रात साढ़े आठ के बीच की गई। इसमें इंटरनेट स्पीड के साथ ही कॉल ड्रॉप को भी देखा गया। साथ ही कॉल लगने में कितनी देर लगती है, क्वालिटी वॉइस की कितनी बेहतर है इन सभी मानकों पर भी कंपनियों को परखा गया। टॉवर का कवरेज एरिया परखा गया।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण | Indore News | वोडाफोन आइडिया | TRAI | 5जी इंटरनेट