इंदौर में सास, ससुर, साले ने पकड़ा और पत्नी ने पति को थाने के पीछे ही बेल्ट से मारा, केस दर्ज

इंदौर में तलाक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति को थाने के पीछे बेल्ट से पीटा। सास, ससुर और साले ने मिलकर पति को पकड़ा। पति की शिकायत पर सभी पर केस दर्ज किया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
mp news indore thana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में अभी राजा और सोनम रघुवंशी का केस चल ही रहा है। राजा हत्याकांड ने पूरे इंदौर शहर को कलंकित कर दिया है। अब ताजा मामला पत्नी द्वारा पति को बेल्ट से पीटने का सामने आया है। पत्नी के मायके साइड वाले पूरे परिवार ने पति को पीटने में उसकी मदद की। पुलिस ने अब सभी पर केस दर्ज किया है।

पति ने यह की शिकायत

पति सिद्धार्थ जैन पिता प्रदीप जैन उम्र 35 साल निवासी शिक्षक नगर इंदौर ने एरोड्रम थाने में यह शिकायत की है। पति ने बताया कि पत्नी रिया जैन के साथ तलाक का विवाद चल रहा है। मैं नौ जून को श्रीकृष्ण भोजनालय के पास भोजन के लिए जा रहा था, तभी ससुर अमित सिसौदिया और सास शिल्पा जैन व साले वरुण जैन आए और तलाक को लेकर बात की।

इसके बाद गालियां देने लगे और पास में ही गली में जबरदस्ती ले गए और मारा। इसके बाद उन्होंने फोन कर मेरी पत्नी रिया जैन को बुलाया। थाना एरोड्रम के पीछे ही पेशाब घर के पास मुझे ले गए और सास शिल्पा ने पकड़ा। फिर पत्नी रिया जैन ने मुझे बेल्ट से पीटा। ससुर सिसौदिया ने कहा कि तलाक के बाद मेरी लड़की को रुपए नहीं दिए तो तुझे और परिजनों को खत्म कर देने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें...पत्नी से प्रताड़ित पति ने खोली चाय की दुकान, लिखा- जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

इन पर हुआ केस

एरोड्रम थाने में इस मामले में पति की शिकायत पर पत्नी रिया जैन निवासी 121 ए संगम नगर के साथ ही ससुर अमित सिसौदिया, सास शिल्पा जैन और साले वरुण जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत केस हुआ है।

यह भी पढ़ें...सरपंच हटाने पहुंचे पंच, गांव में मचा हड़कंप, 17 पंचों को दौड़ाकर पीटा

पूरी खबर 5 लाइन में समझिए

  • इंदौर में महिला ने पति को थाने के पीछे बेल्ट से पीटा।

  • सास, ससुर और साले ने पति को पकड़कर मारपीट में सहयोग किया।

  • पति सिद्धार्थ जैन ने एरोड्रम थाने में दर्ज कराई शिकायत।

  • पति-पत्नी के बीच तलाक का विवाद पहले से चल रहा था।

  • पुलिस ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

 Indore | पत्नी ने पति को पीटा | इंदौर राजा सोनम केस | MP News

MP News Indore मध्य प्रदेश पत्नी ने पति को पीटा इंदौर राजा सोनम केस