इंदौर में दिनदहाड़े 9 महीने के बच्चे का महिला ने किया अपहरण, सीसीटीवी से आई पकड़ में
घटना इंदौर के हीरनागर थाना क्षेत्र के गौरी नगर की है। यहां पर बच्चे के पिता संतोष सेन पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बच्चे को घर में ही सुलाया था। कुछ देर बाद जब वहां आकर देखा तो बच्चा गायब था।
इंदौर में दिनदहाड़े 9 महीने के बच्चे नकुल का अपहरण हो गया। परिजनों ने बच्चे को घर में सुलाया था और वे काम में लगे थे। इस मौके का फायदा उठाकर लाल साड़ी में आई महिला उसका अपहरण कर ले गई। मामले में जब पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो सीसीटीवी खंगाले। इसके कुछ ही देर बाद महिला की पहचान कर ली गई और फिर बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है।
दिनदहाड़े उठा ले गई बच्चा
घटना इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर की है। यहां पर बच्चे के पिता संतोष सेन पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बच्चे को घर में ही सुलाया था। कुछ देर बाद जब वहां आकर देखा तो बच्चा गायब था। परिजनों ने आसपास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। बच्चा चोरी की जानकारी से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। इस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया बच्चे के संबंध में परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद उसे तलाश करने के लिए चार टीमें गठित कीं। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए घर के आसपास छानबीन शुरू की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इसी दौरान दो सीसीटीवी फुटेज में लाल साड़ी पहने एक महिला बच्चे को अपनी साड़ी में छिपाकर ले जाते हुए दिख गई।
घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने उस महिला की पहचान परिजनों व मोहल्ले के लोगों से ही करवाई। इसमें महिला की शिनाख्त हो गई। लोगों ने बताया कि वह लाल साड़ी वाली महिला गौरी नगर में ही चार गली छोड़कर आगे रहती है। उसका नाम भूरी बताया गया है। इस पर पुलिस तत्काल महिला के घर पहुंची।
फुटेज मिलने के बाद आसपास के लोगों ने महिला को पहचाना तो पुलिस तत्काल महिला भूरी के घर पहुंच गई। यहां पर पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा और उसके पास से बच्चे नकुल को बरामद किया। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया।