इंदौर के यशवंत क्लब (YC) में शनिवार ( 8 मार्च ) देर रात को बड़ा विवाद हो गया। क्लब के एक सीनियर मेंबर ने चेयरमैन टोनी सचदेवा के साथ ही विवाद कर लिया। इस विवाद को रोकने के लिए कमेटी मेंबर बीच में आए तो उन पर बुरी तरह भड़के और बदतमीजी की। इसके बाद इन सदस्य को रातों रात 15 दिन के लिए क्लब से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
ये भी खबर पढ़ें... यशवंत क्लब में नई सदस्यता पर मैनेजिंग कमेटी को ऐसे मिली क्लीन चिट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इन्हें किया गया बाहर
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सीनियर मेंबर के लिए एक आयोजन था। इस दौरान आर्टिस्ट को भी बुलाया गया था। इनके स्वागत के लिए बीच में दस मिनट का ब्रेक हुआ और चेयरमैन सचदेवा बुके देने के लिए गए। इस पर क्लब मेंबर अनिल कुमार लड्डा भड़क गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम चलने दीजिए, यह बीच में आप क्यों आ गए। इस पर कमेटी मेंबर वैभव दुआ ने कहा कि क्लब के ही प्रोटोकाल का पालन चेयरमैन सर कर रहे हैं, इसमे गलत क्या है। इस पर लड्डा भड़क गए और लगभग अटैक की मुद्रा में दुआ पर आ गए और बदतमीजी की। बाकी क्लब मेंबर ने इस घटना को रोका।
ये भी खबर पढ़ें... यशवंत क्लब में अतुल सेठ के बेटे का हंगामा, सस्पेंड, सचिव को कलेक्टर की फटकार
रातों रात कमेटी ने किया फैसला
इस घटना के बाद तत्काल रातोंरात मैनेजिंग कमेटी ने बैठक की और लड्डा को 8 मार्च से ही तत्काल प्रभाव से 23 मार्च तक के लिए क्लब से निष्कासित कर दिया। इस संबंध में सचिव संजय गोरानी ने क्लब नोटिस बोर्ड पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। इस दौरान अब लड्डा क्लब परिसर में भी कदम नहीं रख सकेंगे।
यह बोले लड्डा
वहीं इस पूरे विवाद पर अनिल कुमार लड्डा ने कहा कि छोटा सा विवाद हो गया था, पहले भी कई सदस्यों पर कार्रवाई हुई और बाहर हुए हैं। कोई बात नहीं, 15 दिन निकल जाएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें