/sootr/media/media_files/2026/01/10/uproar-over-youth-congress-president-uday-chibs-statement-in-indore-2026-01-10-20-41-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
indore. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया। उन्होने देश की आजादी के महान बलिदानियों के साथ मुहम्मद अली जिन्ना का नाम लिया। साथ ही उन्हें जिन्ना जी कहकर संबोधित किया।
पाइंटर में समझें पूरी खबर
- यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब भागीरथपुरा कांड को लेकर इंदौर दौरे पर आए
- चिब ने प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि इसके पहले भी बड़ी घटनाएं हुई
- घटना के लिए उन्होंने जिम्मेदारों से इस्तीफा मांगा
- वहीं बीजेपी ने उनके बयान पर कहा कि यह कांग्रेस का पाकिस्तानी प्रेम है
यह खबरें भी पढ़ें...
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर के नाम पत्र, उधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आखिर आ रहे इंदौर
न्यूज डिटेल
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने भागीरथपुरा में हुए दूषित पानी के कांड को लेकर 10 जनवरी को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है। सिरप कांड हुआ, एमवायएच में चूहा कांड हुआ लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के लिए जिम्मेदारों को इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उन पर गैर इरादतन हत्या का केस हो।
इस तरह बोले जिन्ना जी
उदय भानु ने कहा- अंग्रेजों ने आसानी से नहीं दी थी आजादी, इसमें हमारे पूर्वजों की जान गई थी, उनका बलिदान था। बहुत से नेता जेल गए थे...भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना जी। कितने लोग जेल में रहे और ऐसे हजारों सैकड़ों हैं, जिनके बलिदान के बाद देश को आजादी मिली।
छह माह से आ रहे थे मरीज
चिब ने कहा कि भागीरथपुरा में लगातार मरीज आ रहे थे और 6 माह से शिकायतें हो रही थी। लेकिन जिम्मेदार सोए रहे। समय पर कार्रवाई होती तो यह हालत नहीं होते। इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस यश गंगोरिया, रूपेश भदौरिया व यूथ कांग्रेस इंदौर अध्यक्ष अमित पटेल भी थे। चिब यूथ कांग्रेस इंदौर द्वारा आयोजि विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए। उनके साथ जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, वरेश पाल जादौनव अन्य भी थे।
बीजेपी विधायक गोलू ने दिया जवाब
उधर चिब के बयान पर बीजेपी के विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि यह बयान निंदनीय है। इससे एक बार फिर कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखता है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जो जिन्नाजी कह रहे हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर भागीरथपुरा पर दो ACS आए, लेकिन मौतों के आंकड़े सब एक-दूसरे पर डाल रहे
इंदौर भागीरथपुरा कांड में शहर की छवि से लेकर निगम, प्रशासन को डैमेज करने की साजिश की आशंका
जिन्ना की मजार पर कौन गया था- कांग्रेस
वहीं इस मामले में अब कांग्रेस चिब के बचाव में आई है। प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि बीजेपी विधायक शुक्ला का कांग्रेस पर “पाकिस्तान प्रेम” का आरोप हास्यापद है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी जी स्वयं पाकिस्तान गए थे, और वहां पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाकर आए थे। साथ भारत की आजादी मे उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया था। अब गोलू शुक्ला जी बताएं —यह कौन-सा देशभक्ति प्रेम था?यह कौन-सा राष्ट्रवाद था?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us