इप्का की मनमानी : श्रमिकों ने कंपनी पर लगाए आरोप, कहा 12 घंटे काम, लेट आने पर देते हैं गाली

इप्का लेबोरेटरीज के श्रमिक कर्मचारियों ने सुबह से ही इप्का लेबोरेटरी के सामने डेरा जमा लिया था उसके बाद यहां से सभी श्रमिक एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर उन्होंने एसडीएम के सामने अपनी मांगे रखी और इसका प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 Ipca Laboratories
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन, RATLAM : इप्का लेबोरेटरीज ( Ipca Laboratories ) में काम करने वाले श्रमिकों ( workers ) ने कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। श्रमिकों ने कंपनी पर प्रताड़ित करने सहित कई आरोप लगाए  हैं। कंपनी में ठेका पद्धति में काम करने वाले कर्मचारियों ने एकजुट होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। यहां इप्का के श्रमिक कर्मचारियों ने अपने वेतन, मानदेय और छुट्टी सहित अनेक मांगों को लेकर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट में धरना ( protest collectorate )  भी दिया।

प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

इप्का लेबोरेटरीज के श्रमिक कर्मचारियों ने सुबह से ही इप्का लेबोरेटरी के सामने डेरा जमा लिया था उसके बाद यहां से सभी श्रमिक एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर उन्होंने एसडीएम के सामने अपनी मांगे रखी और इसका प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। यहां पर करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक अधिकारियों की कर्मचारियों के साथ चर्चा हुई जिस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर रवाना किया।

12 घंटे ड्यूटी करने के लिए किया मजबूर

श्रमिकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि  IPCA कंपनी के अंदर 8 घंटे ड्यूटी के हमे 500 रुपए प्रतिदिन दिया जाए, केमिस्ट एवं कंपनी के गार्ड तथा सुपरवाइजर हमे 8 घंटे ड्यूटी करने के बजाए 12 घंटे ड्यूटी करने पर  मजबूर करते है अगर हम इनका कहा नहीं मानते है तो ये हमसे अभद्र भाषा में बात करते है, तथा हमे (IC) कार्ड छिनने का बोल कर हमे ब्लैक लिस्ट करवाने की धमकी देते है, हमे 8 घंटे की ड्यूटी चाहिए और ओवरटाइम इच्छा अनुसार होना चाहिए, 

श्रमिकों का बीमा भी नहीं है

सभी अस्थाई श्रमिकों का बीमा होना आवश्यक है, कंपनी के अंदर किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि या दुर्घटना घटित होने पर आर्थिक सहायता प्राप्त हो, कंपनी के अंदर स्टाफ एवं सुपरवाइजर हम सभी श्रमिकों से सम्मान पूर्वक बात करें ताकि हमें भी लगे की हम इंसान है तथा भारतीय है, कंपनी के अंदर कैंटीन में चाय नाश्ता व खाना बहुत खराब मिलता है जब अस्थाई श्रमिक आवाज उठाते हैं तो हमें चुप करा दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

जानिए क्या होता है जैतखाम , जिसके लिए Satnami Samaj ने कलेक्टोरेट - एसपी ऑफिस में आग लगा दी

लेट होने पर देते  हैं गाली

कंपनी के 4 नंबर गेट पर हेड रूम ( HR ) से दीपक सर हम अस्थाई श्रमिकों को जब हम सुबह 6.30 से 7 बजे तक कंपनी के अंदर जाने का समय रहता है लेकिन कभी कभी बस वाले की गलती वाले के कारण हम 5 मिनट लेट हो जाते है तो हमे ये कंपनी के अंदर लेने से मना कर देते हैं तथा धक्के मार कर और मां बहन की गंदी गालियां देकर भगा देते है और कहते है की तुम साले कभी भी उठ कर चले आते हो तुम्हारे बाप की कम्पनी है। कंपनी के अंदर ब्लैक लिस्ट हुए सभी श्रमिकों को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाले तथा उन्हें भी आजीविका चलाने का अवसर दे।

ये खबर भी पढ़ें...

Chhattisgarh : घोटालों के खिलाफ पार्षद का अर्धनग्न प्रदर्शन , अपनी ही पार्टी के महापौर ढेबर पर लगाए ये आरोप


कंपनी के अंदर आउट मशीनें लगाई गई हैं जिनकी संख्या 05 है लेकिन उनमें से 02 मशीनें ही सही चल रही हैं और 03 मशीनें खराब पड़ी है जिसकी वजह से हमें 05 मिनट लेट छोड़ा जाता है जिसके कारण हमारी बस निकल जाती है और हमे 1 घंटा लेट हो जाता है। हमारे IC पर कोई प्रूफ नहीं है कि हम इप्का के मजदूर है। IC पर प्रूफ दिया जाए। प्रति 6 माह पर मजदूरों को नये सेफ्टी शूज कंपनी की ओर से मुफ्त दिए जाए। आज हड़ताल पर आये हुए श्रमिकों को कंपनी की ओर से ब्लेक लिस्टेड नहीं किया जावे एवं इन्हें बंद नहीं किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें...

प्राइवेट स्कूलों को बोर्ड लगाकर फीस बतानी होगी, मनमर्जी नहीं चलेगी

अस्थाई श्रमिकों को महिने में 4 छुट्टी मिलनी चाहिए। जिसकी छुट्टी की राशि नहीं कटनी चाहिए। गेट नं 3 पर कंपनी के गार्ड हनुमान पाण्डे, मनीष राठौर, संजय शर्मा और रमेश पटेल, केपी राठौर, शरद शर्मा इनके द्वारा हम अस्थाई श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाकर मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। कंपनी को तुरंत इनके ऊपर कार्यवाही की जाना चाहिए। इसके साथ ही यह पहुंचे श्रमिकों ने चेतावनी दी की अगर हमारी मांगें 7 दिवस में पूर्ण नहीं की जाती है तो हम पुन हड़ताल पर बैठेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

Manipur violence : CM के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

पहले भी लग चुके हैं प्रबंधन पर कई आरोप

इप्का लेबोरेटरीज प्रबंधन पर इसके पहले भी कई आरोप लगा चुके हैं यहां पर कंपनी में सीधे नियुक्ति नहीं करना, ठेकेदारी पद्धति और श्रमिक कर्मचारियों मंडे और काम के समय को लेकर भी पहले कई आरोप लगा चुके हैं लेकिन इस और ना ही प्रबंधन का ध्यान गया है और नाही जिला प्रशासन के द्वारा इसमें हस्तक्षेप किया जाता है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों का बीमा तक नहीं किया जाता है। 

धरना श्रमिक workers इप्का लेबोरेटरीज Ipca Laboratories protest collectorate