IPS Meet: आदिवासी वेशभूषा में IPS अफसरों ने किया रैंप वॉक, DGP के सुरों से सजा मंच

आईपीएस मीट के दूसरे दिन खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आदिवासी नृत्य, मालवा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फैशन शो ने दर्शकों को आकर्षित किया।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में आयोजित आईपीएस मीट के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजधानी भोपाल के पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित इन गतिविधियों में पूरे प्रदेश से आए अफसरों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और दर्शकों का मनोरंजन किया।  

ग्वालियर जोन को मिला पहला स्थान

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आउटडोर खेलों में ग्वालियर जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इस टीम का नेतृत्व आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने किया। प्रतियोगिताओं में ग्वालियर, चंबल और सागर जोन के कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  

खबर यह भी...भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ, CM मोहन बोले- थानों को दिया जाएगा अवॉर्ड

IPS अधिकारियों का गौंडी डांस

कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारियों ने आदिवासी गीतों पर गौंडी डांस कर माहौल बना दिया। इसके साथ ही मालवा क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने अपनी पत्नी के साथ विशेष प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा।  

फैशन शो में दिखी कई संस्कृतियों की झलक  

कार्यक्रम के अंतिम चरण में आयोजित फैशन शो में डीजीपी कैलाश मकवाना अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आईपीएस अमित सिंह आदिवासी वेशभूषा में हाथ में तीर-कमान लेकर मंच पर दिखे। यह शो विभिन्न भारतीय संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करता हुआ एक यादगार प्रस्तुति साबित हुआ।

खबर यह भी...DGP कैलाश मकवाना ने दिए निर्देश, हर मंगलवार थानों पर की जाए जनसुनवाई

डीजीपी मकवाना ने गया गाना

मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और उनके परिवारों से बातचीत की। उन्होंने मंच पर पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ एक गाना भी गाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और सेवा है। उन्होंने पुलिस कर्मियों के पारिवारिक जीवन को महत्व देते हुए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।  

खबर यह भी...3 साल में 7 तबादले... ऐसा रहा MP पुलिस के नए DGP कैलाश मकवाना का सफर

कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी 

इस अवसर पर आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी रवि गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट आईजी अरविंद सक्सेना, सेक्रेटरी रियाज इकबाल समेत विभिन्न जिलों के एसपी और उनके परिवार मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में सौहार्दपूर्ण वातावरण और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News मध्यप्रदेश आईपीएस मीट MP Police डीजीपी कैलाश मकवाना mp IPS officers आईपीएस कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश समाचार भोपाल