ट्रेन में ओवरचार्जिंग पर लगेगा ब्रेक, अब हर जानकारी मिलेगी एक स्कैन से, जानें कैसे

ट्रेनों में अब खाने के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने का खेल बंद होने वाला है। आईआरसीटीसी अपने वेंडर्स की यूनिफॉर्म पर क्यूआर कोड लगाने जा रहा है। यात्री इस क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करके खाने की असली कीमत देख सकेंगे।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
irctc train food qr code uniform new system
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • ट्रेनों में अब वेंडर की वर्दी पर क्यूआर कोड प्रिंट होगा।

  • स्कैन करते ही खाने का मेन्यू दिखेगा।

  • इस पर डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा भी मिलेगी।

  • प्रीमियम ट्रेनों के स्टाफ को जैकेट मिलेगी।

  • ओवरचार्जिंग की शिकायतों पर अब रोक लगेगी।

News In Detail

वेंडर और स्टाफ की वर्दी पर लगेगा कोड

आईआरसीटीसी ट्रेनों में एक नई व्यवस्था शुरू कर रहा है। खाने-पीने की कीमतों में अब पारदर्शिता आएगी। वेंडर और स्टाफ की वर्दी पर कोड होगा। इस कोड को स्कैन करते ही मोबाइल पर मेन्यू खुल जाएगा। इससे यात्री खाने की असली कीमतें खुद देख सकेंगे।

ज्यादा कीमत पर लगेगी लगाम

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यात्रियों से खाने के ज्यादा पैसे ले लिए जाते हैं। इस व्यवस्था से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें अब खत्म होंगी। आईआरसीटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने इसकी जानकारी दी है। यह पहल यात्रियों की सुविधाओं के लिए है। वेंडर अब मनमानी कीमतें नहीं वसूल पाएंगे।

प्रमुख रेल मंडलों का सहयोग

भोपाल रेल मंडल इसमें सक्रिय भूमिका निभाएगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, सेंट्रल और वेस्ट सेंट्रल रेलवे साथ हैं। कोंकण रेलवे भी इस योजना में शामिल है। इसे जल्द पूरे देश में लागू करेंगे।

प्रीमियम ट्रेनों की नई ड्रेस

वंदे भारत और राजधानी की ट्रेन में बदलाव दिखेगा। यहां स्टाफ नेवी ब्लू जैकेट पहनेगा। जैकेट पर हेल्पलाइन नंबर भी दर्ज रहेगा। अन्य ट्रेनों में लाइट ब्लू टी-शर्ट होगी। सभी कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य होगा।

डिजिटल भुगतान की सुविधा

क्यूआर कोड से भुगतान करना आसान होगा। यात्री यूपीआई के जरिए पैसे दे सकेंगे। कार्ड से भी पेमेंट की सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन माध्यमों से तुरंत भुगतान संभव होगा। इससे कैश की समस्या भी दूर होगी।

सीधे वर्दी पर होगा कोड

क्यूआर कोड सीधे स्टाफ की शर्ट पर होगा। इससे जानकारी पाना बहुत आसान हो जाएगा। यात्री अपनी सीट पर बैठे जानकारी लेंगे। यह सिस्टम ट्रेन के अंदर ही चलेगा। 

Sootr Knowladge

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। रेलवे UTS APP, जो वर्तमान में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मार्च 2026 से बंद कर दिया जाएगा। 

UTS APP की जगह पर RailOne app को एकमात्र अधिकृत ऐप के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे पूरे देश में यात्री अपनी रेल टिकटों की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे।

UTS APP क्या है?

UTS का पूरा नाम है (Unreserved Ticketing System)। यह रेलवे का जनरल टिकट वाला ऐप है। जैसे आप स्टेशन जाकर खिड़की से जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट या पास बनवाते हैं, वही काम आप अपने मोबाइल से घर बैठे या स्टेशन के बाहर खड़े होकर कर सकते हैं।

इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लाइनों से छुटकारा मिलता है। साथ ही टिकट मोबाइल में डिजिटल रूप में रहता है। इसका प्रिंटआउट जरूरी नहीं होता है। यह पेपरलेस टिकट देता है और इसमें GPS की मदद से टिकट बुकिंग होती है।

RailOne app पर मिलेगा 3% डिस्काउंट

अब RailOne app के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर आपको 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। यह खास ऑफर 14 जनवरी से शुरू हो गया है और 14 जुलाई 2026 तक पूरे छह महीनों के लिए मान्य रहेगा। 

खास बात यह है कि अब आपको सिर्फ R-वॉलेट के जरिए ही पेमेंट करने पर यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा, बल्कि आप UPI, डेबिट कार्ड या अन्य डिजिटल पेमेंट मोड से भी डिस्काउंट पा सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देना और यात्रियों के सफर को थोड़ा सस्ता बनाना है।

RaiOne App से कैसे बुक करें टिकट

  • सबसे पहले RailOne ऐप डाउनलोड करें और अपने IRCTC/UTS ID का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • होम स्क्रीन पर, अनारक्षित टिकट (या UTS) विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें।

  • जिस स्टेशन से बुक कर रहें और जिस स्टेशन में जाना है चुनें।

  • टिकट का प्रकार (यात्रा/प्लेटफॉर्म) और श्रेणी (उदाहरण के लिए, सेकेंड क्लास) चुनें।

  • यात्री विवरण (एडल्ट/चाइल्ड) भरें।

  • टिकट बुक करें पर टैप करें।

  • अपने R-Wallet (ऐप के अंदर रिचार्ज करने योग्य) या अन्य भुगतान विकल्पों का उपयोग करके भुगतान करें।

कैशबैक नहीं, सीधा डिस्काउंट मिलेगा

पिछले समय में RailOne app पर R-वॉलेट से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता था, लेकिन अब रेलवे ने यह नीति बदल दी है। अब आपको टिकट बुक करते समय सीधा 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ डिजिटल पेमेंट का उपयोग करना होगा। 

ये खबरें भी पढ़िए...

भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी में 26 ट्रेनों की बदल गई टाइमिंग

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने बढ़ा दिया ट्रेन का किराया, आम जनता की जेब होगी ढीली

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... MP के इन स्टेशनों से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें, देंखे पूरा शेड्यूल

वंदे भारत डिजिटल पेमेंट कोंकण रेलवे वेस्ट सेंट्रल रेलवे भोपाल रेल मंडल जनरल टिकट railone app
Advertisment