भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए 12 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। ये ट्रेनें प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal division 12 trains
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 12 ट्रेनों में अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है। 
  • यह ठहराव प्रयागराज के रामबाग और झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का होगा।
    इस अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी और भीड़भाड़ से होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। 
  • रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। 
  • रेलवे ने यात्रियों से अपनी ट्रेन की जानकारी जांचने की अपील की है। यह जानकारी आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, NTES ऐप या नजदीकी स्टेशन से लें।

News in Detail

माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। भोपाल मंडल से चलने वाली 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। यह सुविधा जनवरी-फरवरी 2026 में निर्धारित तिथियों पर लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें...पतंगबाजी में कटी 5 जिंदगी की डोर, 140 घायल, अब भी कई लोग लड़ रहे है जंग

श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

रेलवे प्रशासन ने माघ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की है। यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा मिलेगी। यह निर्णय लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों पर लागू होगा। इन ट्रेनों से मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें...गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप, एसआईर में नाम जोड़ने व कटवाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रही भाजपा

इन ट्रेनों का मिला स्टॉप...

  1. 11062 - जयनगर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (UP)
  2. 11061 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर एक्सप्रेस (DN)
  3. 20934 - दानापुर-उधना एक्सप्रेस (UP)
  4. 20933 - उधना-दानापुर एक्सप्रेस (DN)
  5. 11034 - दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (UP)
  6. 11033 - पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (DN)
  7. 15559 - दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (UP)
  8. 15560 - अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (DN)
  9. 20962 - बनारस-उधना एक्सप्रेस (DN)
  10. 20961 - उधना-बनारस एक्सप्रेस (UP)
  11. 11037 - पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (UP)
  12. 11038 - गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (DN)

परेशानियों में आएगी कमी

ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है यह निर्णय यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी।

भीड़भाड़ से होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। यात्रियों से अपील है कि वे ट्रेन संख्या, तिथि और समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, NTES ऐप या नजदीकी स्टेशन से जांच लें।

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में गेंद बन गया PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, नल-जल योजना पर तीन IAS आमने-सामने

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी के दौर पर बोले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रशासन से आयोजन के लिए तीन ही घंटे मिले

यात्रियों से भारतीय रेलवे की अपील

रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन की जानकारी जांचने की अपील की है। यह जानकारी आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, NTES या नजदीकी रेलवे स्टेशन से लें। माघ मेला 2026 के दौरान अतिरिक्त ठहराव व्यवस्था यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी।

मध्यप्रदेश भारतीय रेलवे प्रयागराज पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल माघ मेला 2026
Advertisment