/sootr/media/media_files/2026/01/15/rahul-gandhi-visit-sajjjan-singh-2026-01-15-18-31-10.jpg)
News in Short
- राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे। वह भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 23 मौतों के मामले में पीड़ितों से मिलेंगे।
- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए तीन घंटे की मंजूरी दी है।
- राहुल गांधी के साथ जल विशेषज्ञ भी रहेंगे। पार्षदों को जल जागरूकता दी जाएगी। वह पीड़ितों से मिलकर उनकी मदद करेंगे।
- राहुल गांधी भागीरथपुरा मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार का योगदान रहेगा।
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राहुल गांधी के उपवास पर तंज पर वर्मा ने कहा कि सरकारी गोदामों में सड़ा हुआ अनाज है।
News in Detail
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 23 मौतों के मामले में इंदौर आ रहे हैं। वह 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। इसके साथ ही मनरेगा में हुए बदलाव के विरोध में भी सत्याग्रह किया जाएगा। दौरे की जानकारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दी है।
ये भी पढ़ें...इंदौर में भागीरथपुरा कांड के बाद अब सभी 85 वार्ड में प्रति मंगलवार जल सुनवाई
केवल तीन घंटे ही दिए गए
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने द सूत्र को बताया कि हमारे नेता राहुल जी सुबह दस-साढ़े दस बजे इंदौर आ जाएंगे। प्रशासन ने केवल तीन घंटे के कार्यक्रम की ही मंजूरी दी है। लोकसभा विपक्ष के नेता को समय से बांधा जा रहा है। हमने तो मंजूरी अधिक समय की मांगी थी। भागीरथपुरा घटना को लेकर वह दुखी थे। उन्होंने ट्वीट भी किया था। पूरे प्रदेश से पार्षद भी आ रहे हैं। राहुल जी के साथ जल विशेषज्ञ भी रहेंगे। पार्षदों को जल जागरूकता दी जाएगी।
पीड़ितों से मिलेंगे, मीडिया से बात करेंगे
वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पीड़ितों से मिलेंगे और उनका दुख बांटेंगे। वह मीडिया से भी रुबरु होंगे और बात करेंगे। सभी जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वह अपने जिले में ही सत्याग्रह करें। हमने भी भागीरथपुरा को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल, महेश परमार के साथ रिपोर्ट बनाई है वह भी सौंपी जाएगी।
ये भी पढ़ें...इंदौर भागीरथपुरा कांड: मौतों पर बोले सीएम, सरकार हर परिवार के साथ
मंत्री विजयवर्गीय के तंज पर यह बोले
राहुल गांधी के एक दिन के उपवास रखने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि देश का अन्न बचेगा। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वैसे ही सरकारी गोदामों में सड़ा अनाज भरा हुआ है। वह नहीं खाएंगे तो सेहत ही ठीक होगी। कांग्रेस विपक्ष सही काम के लिए कदम उठाती है तो बीजेपी को बड़ा कष्ट होता है।
बीजेपी के ट्रिपल ईंजन का विकास इंदौर देख चुका है जहां दूषित पानी से ही 23 मौतें हो चुकी हैं। कान्ह नदी की सफाई पर करोड़ों, अरबों रुपए केंद्र से झटक लिए और एक कागज की भी नाव नहीं चल सकी। इंदौर के सारे रास्ते खुदे हैं और नए बन रहे पुल कुछ ही महीने में टूट रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us