पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इंदौर में युवाओं को देशद्रोही बनाने और अपनी ओर मिलाने में लगी है। इसी मामले में नेशनल एजेंसी से मिले इनपुट पर इंदौर में खजराना पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस तरह जुड़े थे आईएसआई से तार
बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए आईएसआई से जुड़े थे। यह कश्मीर में जिहाद के लिए तैयार कराए जा रहे थे। पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के अशरफी कॉलोनी से तीनों युवकों को उठाया है। आज इंदौर जिला कोर्ट में तीनों ही युवकों को पेश किया जाएगा। तीन दिन पहले पुलिस द्वारा इन युवकों को एक कार से ले जाने का वीडियो भी सामने आया था। क्यों उठाया गया था उसका कारण अब सामने आया है।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
देश के खिलाफ किए थे कमेंट
बताया जा रहा है कि तीनों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी किए थे। इस पर वरिष्ठ अफसरों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें पकड़ा गया। एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आरोपी सोशल मीडिया पर देशद्रोही कमेंट्स कर रहे थे। सेन्ट्रल एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें