/sootr/media/media_files/2025/10/24/isis-terariest-arest-2025-10-24-16-08-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई में ISIS (इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा है। एक आरोपी को भोपाल के करोंद इलाके से और दूसरे को दिल्ली के सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में IED ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे।
दोनों आतंकियों का नाम अदनान बताया जा रहा है और उन्हें फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये दिल्ली को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इनके पास से संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने बरामद सामान को जांच के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप ऐसी जगह की तलाश में था जहां जमीन लेकर अपना ठिकाना बना सके। वे हथियार बनाने के लिए धन जुटा रहे थे और नए लोगों को संगठन से जोड़ रहे थे। फिलहाल, स्पेशल सेल दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क और योजनाओं की जानकारी मिल सके।
यह खबरें भी पढ़ें...
आंखों के लिए काल बनी कार्बाइड गन पर प्रशासन सख्त, भोपाल समेत 3 जिलों में बैन
अब सिर्फ 2 रुपए में मिलेगा भोपाल स्टेशन पर VIP ट्रीटमेंट: SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
पुराने इनपुट के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने यह गिरफ्तारी पुराने खुफिया इनपुट और पहले पकड़े गए आतंकियों से मिली जानकारी के आधार पर की। लंबे समय से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल के करोंद में नजर रख रही थी। जैसे ही उन्हें इन लोगों की संदिग्ध हरकतों पर पक्का शक हुआ, पुलिस ने दोनों जगहों पर छापे मारे। आरोपियों को पकड़ लिया गय। अब उनके पास से मिले सारे सामान की बारीकी से जांच के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
हो सकती हैं और भी गिरफ्तारियां
अब गिरफ्तारी हो जाने के बाद, स्पेशल सेल की टीम पूरे मामले की जड़ तक जाने की कोशिश कर रही है। वे आरोपियों के रिश्तेदारों, फोन कॉल्स, सोशल मीडिया की हरकतों और संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहे हैं।
पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि क्या ये सिर्फ दो लोग ही थे, या इनके पीछे कोई बड़ा आतंकी नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस ने यह भी बताया है कि इस जांच के आधार पर कुछ और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और जांच को ऐसे समझें
👉 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा। एक भोपाल के करोंद से और दूसरा दिल्ली के सादिक नगर से। 👉दोनों आतंकियों का नाम अदनान है और इन्हें फिदायीन (आत्मघाती) हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी। 👉ये दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में IED ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे। 👉पुलिस ने इनके पास से संदिग्ध सामान बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। 👉यह (ISIS terrorist) ग्रुप किसी जगह जमीन लेकर अपना ठिकाना बनाने और हथियार तैयार करने के लिए फंड जुटा रहा था। |
यह खबरें भी पढ़ें...
MP ई-अटेंडेंस विवाद: 'हमारे शिक्षक ऐप' से ई-अटेंडेंस अनिवार्य, शिक्षकों और सरकार के बीच गहराया विवाद
सरगुजा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या: सोते समय धारदार हथियार से किया वार, खून से लथपथ मिले शव
सितंबर में किया था आतंकी ग्रुप का पर्दाफाश
इससे पहले सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बहुत बड़े आतंकी ग्रुप का पर्दाफाश किया था। उस समय पांच संदिग्ध आतंकियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। इन सभी की उम्र 20 से 26 साल के बीच थी और उन्हें दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था।
उस समय पकड़े गए युवकों में झारखंड के अशर दानिश, मुंबई के आफताब कुरैशी, महाराष्ट्र के सूफियान अबुबकर खान, तेलंगाना के मोहम्मद हुजैफ यमन और मध्य प्रदेश के कामरान कुरैशी शामिल थे।
देश की खुफिया एजेंसियां और स्पेशल सेल लगातार पूछताछ कर रही हैं। इन्हीं लोगों से मिली जानकारी (इनपुट) के बाद ही भोपाल और दिल्ली में कार्रवाई की गई है। पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/images/2025/10/24/article/image/Delhi-police-(52)-1761293568156-882530.webp)