इटारसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण के चलते गाड़ियों के ठहराव में बदलाव

इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर वॉशेबल एप्रन निर्माण के कारण कई ट्रेनों का ठहराव नर्मदापुरम स्टेशन पर स्थानांतरित किया गया है। 6 ट्रिप्स पर यह लागू है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
इटारसी स्टेशन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन ( Itarsi Station ) के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण ( Washable Apron Construction ) कार्य होना है। इस निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों के ठहराव में अस्थायी बदलाव किया गया है। प्रभावित ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें नर्मदापुरम स्टेशन ( Narmadapuram Station ) पर 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। बता दें कि यह निर्माण कार्य 29 सितंबर 2024 से शुरू होगा और 45 दिनों तक चलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, दशहरा-दिवाली और छठ में चलेगी करीब 6 हजार स्पेशल ट्रेन

प्रभावित ट्रेनों की सूची:

  • गाड़ी संख्या 12923/12924: डॉ. अंबेडकर नगर – नागपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 20917/20918: इंदौर – पुरी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12153/12154: लोकमान्य तिलक टर्मिनस – रानी कमलापति एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11407/11408: पुणे – लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ड्रॉप एंड गो सुविधा, प्लेटफार्म नंबर-1 पर इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू

6 ट्रिप्स पर लागू

यह परिवर्तन 6 ट्रिप्स के लिए प्रभावी रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा एनटीईएस (NTES) या 139 से गाड़ी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इटारसी स्टेशन Madhya Pradesh नर्मदापुरम स्टेशन Railway Construction Work MP News Washable Apron Construction वॉशेबल एप्रन निर्माण Itarsi Station रेलवे निर्माण कार्य Narmadapuram Station Mp news in hindi