पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन ( Itarsi Station ) के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण ( Washable Apron Construction ) कार्य होना है। इस निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों के ठहराव में अस्थायी बदलाव किया गया है। प्रभावित ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें नर्मदापुरम स्टेशन ( Narmadapuram Station ) पर 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। बता दें कि यह निर्माण कार्य 29 सितंबर 2024 से शुरू होगा और 45 दिनों तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़िए...भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, दशहरा-दिवाली और छठ में चलेगी करीब 6 हजार स्पेशल ट्रेन
प्रभावित ट्रेनों की सूची:
- गाड़ी संख्या 12923/12924: डॉ. अंबेडकर नगर – नागपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 20917/20918: इंदौर – पुरी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12153/12154: लोकमान्य तिलक टर्मिनस – रानी कमलापति एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 11407/11408: पुणे – लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
6 ट्रिप्स पर लागू
यह परिवर्तन 6 ट्रिप्स के लिए प्रभावी रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा एनटीईएस (NTES) या 139 से गाड़ी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक