/sootr/media/media_files/2025/01/29/9n3myDyZP8pZfzVwvUuf.jpg)
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को सनातन विरोधी बताया साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के द्वारा कुंभ पर दिए गए बयानों को सनातन और हिंदू परंपरा पर हमला बताते हुए जातिगत जनगणना पर कांग्रेस के सुझाव में फूट डालो राज करो की नीति होने की बात कही।
कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों के जींस मौजूद है:- वीडी शर्मा
महाकौशल प्रांत के एबीवीपी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के बयानों की तीखी आलोचना की। दरअसल कांग्रेस के द्वारा जातिगत जनगणना अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा करवाए जाने की बात कही जा रही है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस केवल झूठ बोल रही है कांग्रेस शुरू से ही फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है क्योंकि कांग्रेस के अंदर आज भी अंग्रेजों की जींस मौजूद है। कांग्रेस सिर्फ समाज में मतभेद पैदा करने में लगी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
विपक्ष के नेताओं को बताया सनातन विरोधी
महाकुंभ में हुए हादसा को लेकर लगातार राहुल गांधी और अखिलेश यादव के द्वारा ट्वीट कर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं जिस पर वीडी शर्मा ने बताया कि इन नेताओं के द्वारा लगातार सनातन ओर हिंदुत्व का विरोध किया जाता है। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महू में दिए गए कुंभ को लेकर बयान पर भी उन्होंने बताया कि यह हिंदू परंपरा और हिंदू आस्था पर हमला करना है। साथ ही कुंभ में जो घटना हुई है उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस हादसे में जो लोग हमारे बीच नहीं रहे उनके प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।
ये खबर भी पढ़ें...
BJP विधायक भूपेंद्र सिंह का VD Sharma के साथ साथ एक मंत्री पर बड़ा आरोप | क्या है मामला ?
VD Sharma को मिलेगा बड़ा पद | कौन होगा MP BJP का नया मुखिया ?
कुंभ में हुई दुर्घटना को लेकर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया है कि प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोगों के जनसैलाब का पहुंचना उनकी आस्था का विषय है और ये उनके लिए महत्वपूर्ण है और उस दौरान हुई घटना पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बल्कि सभी नेताओं को चाहे राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव इस पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करनी चाहिए। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के समय हजारों लोग पहुंचे थे तब इन्हीं के पिताजी मुख्यमंत्री थे जब सिरोही में हजारों लोगों के ऊपर गोलियां चलवाई गई जिसमें सरकार तक गिर गई थी।
एबीवीपी कार्यालय के उद्घाटन में RSS नेता सुरेश सोनी सहित प्रदेश अध्यक्ष भी हुए शामिल
जबलपुर के नेपियर टाउन में बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बहु प्रतीक्षित महाकौशल प्रांत कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी के द्वारा किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित,महाकौशल प्रांत के संघचालक डॉ प्रदीप दुबे,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी एवं प्रांत संगठन के अध्यक्ष डॉ सुनील पांडे एवं प्रांत मंत्री माखन शर्मा सहित सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।
ये खबर भी पढ़ें...
जापान में कई नेताओं से मिले सीएम मोहन यादव, निवेश, व्यापार और सहयोग पर हुई चर्चा
छात्रों के कार्यों के लिए बताया महत्वपूर्ण केंद्र :वी डी शर्मा
महाकौशल प्रांत के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि महाकौशल प्रांत की एक बहु प्रतीक्षित कार्यालय का लोकार्पण किया गया है इस मौके पर उनके द्वारा प्रांत तथा विद्यार्थी परिषद की संपूर्ण महाकौशल टीम को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यालय छात्रों के काम के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।