सहेली के चेहरे पर फेंका एसिड, युवती को तरक्की और खूबसूरती से हो रही थी जलन

जबलपुर में एक युवती ने अपनी सहेली पर जलन और बदले की भावना से एसिड फेंका। यह घटना दोस्ती, सफलता और सौंदर्य से जुड़ी एक खौफनाक दास्तान बन गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
jabalpur-acid-attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कभी गहरी दोस्ती की मिसाल, अब बदले की एक खौफनाक दास्तान बन गई है। जबलपुर के ग्वारीघाट में एक युवती ने अपनी बचपन की सहेली पर एसिड फेंक दिया। आरोपी युवती ने अपनी सहेली की सुंदरता और उसके करियर में हो रही तरक्की से जलन के चलते घटना को अंजाम दिया।

इस खौफनाक घटना ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। क्या सिर्फ जलन और ईर्ष्या (jealousy) इतनी घातक हो सकती है?

ये खबर भी पढ़िए...मम्मी-पापा की डाट से बचने नाबालिग ने एसिड अटैक की रची झूठी कहानी, जानिए पूरा मामला

पांच साल पुरानी बात से पैदा हुई जलन

22 साल की श्रद्धा और इशिता (21) एक ही कॉलोनी में रहती थीं। दोनों में गहरी दोस्ती थी। पांच साल पहले एक घटना ने उनकी दोस्ती में दरार डाल दी। इशिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो उसके बॉयफ्रेंड के साथ था।

वीडियो के वायरल होते ही इशिता के परिवारवालों ने उसे डांटा और समाज में उसकी बदनामी हो गई। इशिता को शक था कि यह काम उसकी दोस्त श्रद्धा ने किया होगा। इसने इशिता के मन में बदला लेने की भावना को जन्म दिया। 

तरक्की और सुंदरता से और बढ़ गई जलन

श्रद्धा की सफलता ने इशिता की जलन को और भी बढ़ा दिया। श्रद्धा ने बीबीए (BBA) की पढ़ाई पूरी की थी, वहीं इशिता इंजीनियरिंग (engineering) में आगे बढ़ी थी। श्रद्धा को एक बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर मिला था, जो इशिता के लिए सहन करना मुश्किल हो रहा था।

इशिता ने ठान लिया कि अब वह अपनी दोस्त को उसकी सुंदरता और सफलता का सबक सिखाएगी। यह नफरत और जलन (hatred and jealousy) उस पल पर पहुंची, जहां इशिता ने अपने दोस्त अंश शर्मा की मदद से एक फर्जी लेटरहेड (fake letterhead) तैयार किया और एसिड हासिल कर लिया।

ये खबर भी पढ़िए...ये कैसा बदला: लड़की ने किया एसिड अटैक

फर्जी प्रोफेसर से एसिड की खरीदारी

इशिता ने अपने एक दोस्त अंश शर्मा को प्रोफेसर (professor) बनाकर दुकानदार से एसिड खरीदा। उसने कॉलेज के नाम पर एक फर्जी लेटरहेड तैयार किया और एसिड खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची।

एसिड प्राप्त करने के बाद उसने अपनी योजना को अंजाम देने की तैयारी कर ली। इस पूरी घटना में इशिता ने न केवल अपने दोस्त को धोखा दिया, बल्कि यह साबित किया कि जलन और बदले की भावना किसी भी सीमा तक जा सकती है।

एसिड अटैक के बाद का दिल दहला देने वाला मंजर

29 जून को इशिता ने श्रद्धा को फोन किया और उसे मिलने के लिए घर बुलाया। जब श्रद्धा घर आई, तो इशिता ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया। श्रद्धा की मां ने तुरंत पानी डालकर उसकी मदद की, लेकिन श्रद्धा की स्थिति गंभीर (serious condition) हो गई।

इशिता ने अपनी सहेली को बदसूरत करने का पूरा इरादा किया था। उसने अपने इस खतरनाक कदम से यह साबित कर दिया कि कभी-कभी जलन (envy) इंसान को इंसानियत से दूर कर देती है।

ये खबर भी पढ़िए...कलाकार का दर्द: एसिड अटैक में खोई थी आंखें, मां की आंखों से मिलेगी रोशनी

इशिता साहू भेजा गया जेल

ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताय कि, इशिता साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और धारा 326 (एसिड अटैक) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उसे कोर्ट में पेश किया गया और अब उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी अंश शर्मा की तलाश कर रही है, जिसने फर्जी प्रोफेसर बनकर फोन किया था। इसके अलावा, एसिड देने वाले दुकानदार के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

acid attack | Jabalpur | Madhya Pradesh | MP News | M

MP News Madhya Pradesh MP Jabalpur जबलपुर मध्य प्रदेश acid attack एसिड अटैक