/sootr/media/media_files/2025/07/25/jabalpur-advocates-protest-2-2025-07-25-15-22-27.jpg)
Photograph: (thesootr)
शहर में अधिवक्ताओं और उनके परिजनों पर हमलों और पुलिस की लापरवाही के विरोध में जबलपुर (Jabalpur ) के वकील (advocates) सड़कों पर उतरे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम ( road block) किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक शहर का ट्रैफिक जाम रहा और वाहन रेंगते नजर आए।
अधिवक्ताओं और उनके परिवार पर हमला, आरोपी फरार
21 जुलाई की रात अधिवक्ता मनोज शिवहरे और उनके बेटे शिवांश शिवहरे पर सुपर मार्केट स्थित उनकी दुकान में घुसकर 10 से 12 बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी और चाकू से गंभीर चोट पहुंचाई। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनोज शिवहरे की घटना से पहले 19 जुलाई को एक और अधिवक्ता उवैश अंसारी और उनके पिता पर भी हमला हुआ था। हमलावरों ने उनके पिता को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वे गंभीर अवस्था में मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में हनुमानताल थाने में प्रकरण दर्ज तो हुआ, लेकिन यहां भी आरोपी अब तक फरार हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
बाघ की खाल को आसन की तरह बिछाकर करते थे इस्तेमाल, डिप्टी कमिश्नर की मां सावित्री गिरफ्तार
अधिवक्ता संघ ने जताया विरोध
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने इस विरोध प्रदर्शन ( protest ) के लिए एक बैठक आयोजित की थी बैठक में अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, सह सचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, पुस्तकालय सचिव शैलेन्द्र यादव और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वकीलों का प्रदर्शन जारी रहेगा और उसके बाद आज का यह चक्काजाम किया गया।
24 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी
घटना के बाद पुलिस ने लार्डगंज थाने में अपराध क्रमांक 421/2025 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन तीन दिन बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसको लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने 22 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ये खबर भी पढ़ें...
जरूरत पड़ी तो कोर्ट कार्य से भी होंगे विरत: अधिवक्ता संघ
गुरुवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे बड़ी संख्या में जिला न्यायालय के गेट नंबर 3 से रैली निकालते हुए हाईकोर्ट चौराहा पहुंचे। यहां पर मानव श्रृंखला बनाकर चक्काजाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आरोप लगाया कि “पुलिस ने आरोपियों को भागने का पूरा मौका दिया, राजनीतिक दबाव के चलते अब गिरफ्तारी नहीं कर रही।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता न्यायालय कार्य से भी विरत हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
पैरामेडिकल कॉलेज के 2 सेशन पर रोक जारी, मान्यता देने वाले अधिकारियों की भी देनी होगी जानकारी
पुलिस के आश्वासन के बाद रुका प्रदर्शन
वकीलों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही एएसपी आनंद कलादगी और चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि वे गिरफ्तारी के बिना पीछे हटने वाले नहीं हैं। लगभग एक घंटे तक हाईकोर्ट चौराहा, घंटाघर, पर्यटन चौक और रेलवे स्टेशन रोड तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचे जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧