/sootr/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-badkul-hotel-jain-samaj-controversy-2026-01-03-13-32-17.jpg)
Jabalpur news. जबलपुर में हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब जैन समाज के लिए प्रसिद्ध बड़कुल होटल में जैन समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह सुनते ही विवाद बढ़ गया और होटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...
ऐसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, राजकुमार जैन नामक व्यक्ति बड़कुल होटल में कुछ सामान लेने पहुंचा था। इसी दौरान होटल कर्मचारियों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई।
राजकुमार का आरोप है कि बहस के दौरान कर्मचारियों ने अपशब्द कहा। साथ ही जैन समाज और उनके आराध्य भगवान को लेकर भी कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यही बात आग में घी का काम कर गई। मामला होटल के बाहर तक पहुंच गया।
ये खबर भी पढ़ें...वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस: जबलपुर बना आस्था और कला का संगम
नारेबाजी और आक्रोश का माहौल
जैसे ही घटना की जानकारी फैली, बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग और स्थानीय व्यापारी होटल के बाहर एकत्र हो गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। मध्य प्रदेश
गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपित कर्मचारियों को उनके सामने सौंपने की मांग करने लगे। मौके पर भारी आक्रोश देखने को मिला और स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई।
/sootr/media/post_attachments/d24f889f-d5d.png)
हालात काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करने लगी। हालांकि, भीड़ बढ़ने और हालात काबू से बाहर होने पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
लाठीचार्ज मुख्य उद्देश्य प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करना था। इसके बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया, जिसे देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी तैनात की गई।
/sootr/media/post_attachments/af685894-612.png)
क्या बोले- एएसपी आयुष गुप्ता
पूरे मामले पर एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
तीन आरोपियों पर केस दर्ज, पूछताछ जारी
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में हालात शांत जरूर हैं, लेकिन तनावपूर्ण बने हुए हैं और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us