JABALPUR. जबलपुर में बीजेपी के नगर महामंत्री के भाई की गुंडागर्दी के मामले में अभी कार्रवाई भी नहीं हो पाई थी कि अब पनागर से बीजेपी विधायक सुशील इंदु तिवारी पर धमकी देने और मारपीट के आरोप लगे हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन बेचे जाने की एक शिकायत पर विधायक के हिसाब से कार्रवाई नहीं हुई तो पटवारी को ट्रांसफर की धमकी दी। साथ ही उसे अपने कार्यालय बुलवाकर गुर्गों से पिटवाया।
क्या है पूरा मामला
जबलपुर के अधारताल तहसील में पदस्थ पटवारी प्रवीण सिंह को तहसीलदार द्वारा एक शिकायत पर जांच करने के लिए आदेशित किया गया था, जिसके बाद वह अपने साथी पटवारी नरेंद्र के साथ जांच करने मौके पर पहुंचा था। यह शिकायत एक सरकारी जमीन बेचे जाने के खिलाफ थी। पटवारी ने मौके पर देखा कि वहां लगभग 200 से 250 घरों की एक बस्ती बनी हुई है। इसके बाद पटवारी ने आसपास के लोगों के बयान लिए और वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेज लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा की।
आदेश की अवहेलना पर नाराज हुए विधायक
पटवारी प्रवीण सिंह का आरोप है कि विधायक इंदु तिवारी के कार्यालय से फोन आया और उन्हें जांच की पूरी फाइल लेकर बुलाया गया। जब पटवारी विधायक इंदु तिवारी के कार्यालय पहुंचे तो जांच रिपोर्ट देखकर विधायक नाराज गए और उन्होंने कहा कि मेरे कहने के बावजूद भी यह रिपोर्ट तुमने उनके खिलाफ क्यों नहीं बनाई।
पटवारी प्रवीण सिंह ने कहा कि इसके बाद विधायक द्वारा उनका ट्रांसफर कुंडम कर दिए जाने की धमकी दी गई, जिसे पटवारी ने स्वीकार भी कर लिया। फिर विधायक ने गुर्गों को पटवारी की पिटाई करने के लिए आदेश दे दिया और उसके बाद विधायक कार्यालय में पटवारी की पिटाई की गई। प्रवीण का दावा है कि विधायक द्वारा जान से मार देने की धमकी दी गई है।
एकजुट हुए पटवारी, कलेक्टर से शिकायत
पटवारी प्रवीण सिंह के साथ हुई मारपीट के बाद पटवारी संघ के बैनर तले पटवारी एकजुट हो गए। यह सभी पटवारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मामले में विधायक की शिकायत कलेक्टर से की है। कलेक्टर द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि किसी भी शासकीय कर्मचारी से यदि इस तरह की अभद्रता की जाती है तो उस पर जांच के बाद नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक