/sootr/media/media_files/2025/04/17/a0aeJvP2rtLotiRzBRzx.jpg)
जबलपुर में जगदगुरु राघव देवाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसे वह गहरे आहत हैं। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं, खासकर जब केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही इस पर उन्होंने राघव देवाचार्य ने नाराजगी जताते हुए एमपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इस मुद्दे को लेकर अब हिंदू संगठनों ने आंदोलन की धमकी दी है।
जगदगुरु को दी थी जान से मारने की धमकी
दरअसल, करीब छह दिन पहले जबलपुर में जगदगुरु राघव देवाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और 'तन से जुदा' करने की बात कही गई। अब मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर संत राघव देवाचार्य ने सरकार से नाराजगी जताई है।
ये खबर भी पढ़ें...
नशा करने से रोकने पर सनकी पिता की क्रूरता, बेटे की जमकर पीटा और आंखों में घुसा दी उंगली
जगदगुरु राघव देवाचार्य ने जताई नाराजगी
संत राघव देवाचार्य ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि जबलपुर जैसे संस्कारधानी शहर में एक संत को खुलेआम धमकी दी जाती है और पुलिस अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि अपनी रिपोर्ट में उन्होंने 25 से ज्यादा लोगों के नाम दिए थे, लेकिन कार्रवाई केवल एक व्यक्ति पर की गई।
संत बोले- मामले में मुख्यमंत्री मौन
संत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि हिंदू संतों के खिलाफ इस तरह की धमकियां दी जाती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अब तक मौन हैं। उन्होंने जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। यहां तक कि सांसद आशीष दुबे तक ने इस मामले की अनदेखी की।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर को पटवारियों की चेतावनी- छुट्टी के दिन नहीं आएंगे, निलंबित साथियों को करो बहाल
पुलिस और नेताओं ने की मुलाकात
इधर, संत राघव देवाचार्य की नाराजगी को देखते हुए एएसपी आनंद कालड़ेगी और सीएसपी रितेश कुमार, बीजेपी महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर सहित कई अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने संत को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन संत की नाराजगी की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाती है कि वे सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं।
हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हिंदू सेवा परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। परिषद के जिला अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तो वे जबलपुर में उग्र आंदोलन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन हिंदू संगठन शुक्रवार 18 अप्रैल को जबलपुर में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेंगी ऑनलाइन पूजन की सुविधा
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ जबलपुर में संत राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
✅ पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 25 से अधिक नाम दिए गए थे।
✅ संत ने पुलिस और मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए, उन्होंने नेताओं की चुप्पी की आलोचना की।
✅ हिंदू सेवा परिषद और अन्य संगठन इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
✅ बीजेपी नेताओं ने संत से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन संत संतुष्ट नहीं हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन भी होगी गेहूं की खरीदी
Tags : स्वामी राघव देवाचार्य | भोपाल न्यूज | जबलपुर न्यूज | जबलपुर पुलिस | मध्य प्रदेश | सीएम मोहन यादव