नशा करने से रोकने पर सनकी पिता की क्रूरता, बेटे की जमकर पीटा और आंखों में घुसा दी उंगली

मध्य प्रदेश के भिंड में एक सनकी पिता ने शराब पीने से रोकने पर अपने ही 12 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा। पिता ने गुस्से में आकर बच्चे की दोनों आंखों में उंगलियां घुसा दीं, जिससे बच्चे की आंखें लहूलुहान हो गईं। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
bhind son blindness due to drunk father
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कृष्ण कांत शर्मा@bhind

मध्य प्रदेश के भिंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशेड़ी पिता ने क्रूरता की सारी हदे पार कर दी, पिता को शराब पीने से रोकने पर सनकी पिता ने अपने ही 12 साल के बेटे को पहले तो बेरहमी से पीटा, इसते से भी मन नहीं भरा तो उसने उसकी आंखों में दोनों उंगलियां घुसा दीं, जिसके बाद बच्चे की आंखें लहूलुहान हो गई। पिटाई से बच्चा बेसुध हो गया। जिसके बाद मां गंभीर घायल बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को मेंटल अस्पताल भेजा है। 

जानें पूरा मामला

यह हैरान करने वाला मामला भिंड के चतुर्वेदी नगर से सामने आया है। यहां रहने वाले दीपक उर्फ दीपू श्रीवास नाम का शख्स नशा करने आधी है, 12 साल बेटा रौनक हमेशा अक्सर अपने पिता को नशा करने रोकता था, नशे के लिए रोज-रोज का टोकने से तंग पिता को ऐसी सनक आई की उसने क्रुरता की हद पार कर डाली।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी में बिजली लाइन के पास बने अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे, भोपाल में 900 नोटिस जारी

नशा करने से रोकने पर बेटे को बेरहमी से पीटा

जानकारी के मुताबिक बुधवार को रौनक ने अपने पिता दीपू को फिर से नशा नहीं करने की बात कही थी, बेटे के द्वारा टोके जाने से पिता भड़क गया और उसके साथ मारपीट की, इसके बाद उसने रौनक को दबोचकर उसकी दोनों आंखों में दोनों उंगलियां घुसाकर लहूलुहान कर दिया। आंखों से खूल की धार बहने लगी, मौके पर पहुंची मां यह सब देखकर सन्न हो गई।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में मेरठ जैसा केस, पत्नी निकली पति की कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

ग्वालियर के अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी

मासूम बेटे को लहूलुहान हालत में देखकर मां तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल में पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। अब गंभीर घायल इस बच्चे का इलाज डॉक्टरों की विशेष निगरानी में जारी है। जानकारी के अनुसार एक आंख की हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं, दूसरी आंख सुरक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें...

अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेंगी ऑनलाइन पूजन की सुविधा

सनकी पिता को भेजा जाएगा पागलखाने

मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी ब्रजेंद्र सेंगर ने बताया कि बच्चे से बेहरमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बच्चे की मां ने अपने पिता के खिलाफ अभी कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक मानसिक रूप से बीमार है, उसे इलाज के लिए मेंटल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा।

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ भिंड में एक नशेड़ी पिता ने अपने बेटे को नशा करने से रोकने पर क्रूरता की सारी हदें पार की।

✅ पिता ने बेटे की आंखों में उंगलियां घुसा दीं, जिससे बच्चे की आंखें लहूलुहान हो गईं।

✅ बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और ग्वालियर रेफर किया गया, एक आंख की हालत नाजुक बताई जा रही है।

✅ आरोपी पिता को मानसिक रूप से बीमार माना गया और उसे पागलखाने भेजने की तैयारी की जा रही है।

✅ इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

स्वच्छता सर्वे में बड़ा बदलाव, कचरा मैनेजमेंट के लिए भोपाल में लागू होगा 6आर फार्मूला

भिंड न्यूज | शराबी पिता | ग्वालियर न्यूज  Bhind News

दिल दहला देने वाली घटना शराबी पिता मारपीट मध्य प्रदेश भिंड न्यूज Bhind News ग्वालियर न्यूज