एमपी में बिजली लाइन के पास बने अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे, भोपाल में 900 नोटिस जारी

मध्य प्रदेश में बिजली लाइन के पास बने अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। भोपाल में 900 नोटिस जारी किए गए हैं, और संवेदनशील क्षेत्रों में घातक निर्माणों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
power-line-demolition
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: एमपी सरकार ने बिजली लाइनों के पास बने अवैध और निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस फैसले के तहत, राजधानी भोपाल में ही सैंकड़ों ऐसे मकान और दुकानें तोड़ी जाएंगी जो बिजली लाइन के संपर्क में हैं। इसके लिए सरकार ने भोपाल में 900 नोटिस जारी किए गए हैं, और जल्द ही घातक निर्माणों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी है।

भोपाल में हुई कार्रवाई

एमपी ट्रांसको ने राजधानी भोपाल के शारदा नगर और नारियल खेड़ा में एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास बने अवैध निर्माणों को तोड़ने की शुरुआत की। यह कार्रवाई उस दुर्घटना के बाद की गई, जिसमें कुछ दिन पहले दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा 132 केवी भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए... सरला मिश्रा कांडः फिर खुलेगी केस फाइल, दिग्विजय सिंह पर लगे थे आरोप

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन भी होगी गेहूं की खरीदी

भोपाल में 900 नोटिस जारी

भोपाल में करीब 900 नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें 275 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां अवैध निर्माण किए गए हैं और वे मानव जीवन के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं। इन निर्माणों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से समझाइश दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... राजधानी के आसपास ही अमृत सरोवरों के नाम पर हुआ खुलकर भ्रष्टाचार

संवेदनशील क्षेत्रों में कार्रवाई

भोपाल में जिन क्षेत्रों में अवैध निर्माण किए गए हैं, वे विशेष रूप से संवेदनशील माने गए हैं। इन क्षेत्रों में शामिल हैं: गोविंदपुरा इंड्रस्टियल एरिया, करौंद, रतनपुरा कॉलोनी, देवकीनगर, लालघाटी, नारियल खेड़ा, जैन कॉलोनी, आनंद नगर, मारूति सुजुकी पेंटिग फैक्ट्री, साईनाथ इंटरप्राईजेस, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर, बैरागढ़, रतन कालोनी और शारदा नगर।

ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, बोले-किसानों के बैंकों का ब्याज भरेगी एमपी सरकार

 

गोविंदपुरा बिजली एमपी सरकार भोपाल MP News