/sootr/media/media_files/2025/02/02/RtR9cdUItHPrR4CjqS0l.jpg)
जबलपुर में कांग्रेस के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं। ऐसे में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लगे विवादित पोस्टर की वजह से NSUI के कार्यकर्ताओं को अपराधियों की तरह देर रात घर से उठाकर हिरासत में लिए जाने के मामले में विधायक लखन घनघोरिया के द्वारा पुलिस की इस तानाशाही रवैए के विरोध में आधी रात को धरना प्रदर्शन किया गया।
RSS बैन के पोस्टर पर मचा बवाल
जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में लगाएं गए RSS प्रतिबंध (बैन) के बैनर पोस्टर को लगाने के बाद सारा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर किए गए प्रतिबंध पर आधारित बैनर, पोस्टरों को विश्वविद्यालय में लगाया गया था। उसके बाद से माहौल में काफी गर्मा गर्मी हो गई थी। जिसमें शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बर्बरता पूर्वक घर से गिरफ्तार किया गया।
भोपाल इन्वेस्टर समिट में जबलपुर के लिए 20 हजार करोड़ का निवेश पैकेज
अपराधियों की तरह घर से गिरफ्तार किए गए NSUI कार्यकर्ता
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस के द्वारा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ऐसे की गई जैसे कोई आदतन अपराधी हो सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच के द्वारा हिरासत करने के दौरान काफी बर्बरता बरती गई। उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि जैसे किसी हत्या के आरोप में गिरफ्तारियां की जा रही हो। उसके बाद पहले क्राइम ब्रांच थाना फिर थाना सिविल लाइन लेकर आया गया और अन्य कहीं थानों में ले जाए जाने की भी बात उनके द्वारा कही गई। मौके पर विधायक लखन घनघोरिया के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ता और युवक कांग्रेस के द्वारा पहुंचकर इसका विरोध किया गया जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई पूरी करके कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया।
सात घंटे में जबलपुर से रायपुर, नई वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान सफर
सरकार और पुलिस के तानाशाही रवैए पर भड़के विधायक
विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस के द्वारा किए गए इस तानाशाही रवैए के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आधी रात को थाने में ही धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाने वाला प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन पुलिस के द्वारा सरकार के दबाव में आकर इस प्रकार की कार्रवाई को करना सही नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे किसी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है तो NSUI के समर्थन में पूरी कांग्रेस एकजुट हो जाएगी और सरकार को कांग्रेस के साथ सड़कों पर लड़ाई करना पड़ेगी।
जबलपुर STF के हत्थे चढ़ा तस्कर, 24 लाख की पैंगोलिन स्किल्स जब्त, छत्तीसगढ़ से लाए थे अंग
पुलिस ने बताया शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि RDVV (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) में कुछ विवादित पोस्टर लगे हुए थे जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गई जिसके आधार पर FIR दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। एवं मामले में विधिवत कार्रवाई की गई। हालांकि धाराएं जमानती थी इसलिए आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया साथ ही संबंधित मामले में आगे पूछताछ के लिए उनको बुलाया जाने की भी हिदायत दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक