/sootr/media/media_files/2025/01/29/caGMPkiTtqx8mQ29YbsK.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन गोंदिया होकर चलेगी और 410 किमी की दूरी महज 7 घंटे में तय करेगी। इससे व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
खुशखबरी...MP को मिलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, अभी चल रहा ट्रायल
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने ट्रेन की प्रस्तावित समय सारिणी (Proposed Timetable) रेलवे बोर्ड को भेज दी है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता के भाई ने किया वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 16 को PM मोदी करने वाले हैं शुभारंभ
गोंदिया होकर जाने से इन शहरों को होगा लाभ
जबलपुर और रायपुर के बीच दो रेल मार्ग हैं
कटनी-शहडोल-बिलासपुर मार्ग
गोंदिया मार्ग (नया वंदे भारत रूट)
गोंदिया रूट से यात्रा करने से कई शहरों को विशेष लाभ मिलेगा, जैसे:
सिवनी (Seoni)
मंडला (Mandla)
बालाघाट (Balaghat)
राजनांदगांव (Rajnandgaon)
दुर्ग (Durg)
वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में इस रूट पर ट्रायल सफल , 16 को pm मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी
इसके अलावा, गोंदिया रेलवे स्टेशन से नागपुर (Nagpur) जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह एक सुविधाजनक विकल्प होगा।
ट्रेन का समय और स्टॉपेज
प्रस्तावित समय के अनुसार:
सुबह 5:00 बजे जबलपुर से प्रस्थान
नैनपुर (Nainpur), बालाघाट (Balaghat), गोंदिया (Gondia), राजनांदगांव (Rajnandgaon) और दुर्ग (Durg) में रुकते हुए
सुबह 11:55 बजे रायपुर पहुंचेगी
वापसी में:
दोपहर 1:20 बजे रायपुर से प्रस्थान
रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी
समय की होगी बचत, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
वर्तमान में जबलपुर से रायपुर तक की यात्रा में 9-10 घंटे का समय लगता है, लेकिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को 7 घंटे में तय करेगी।
1. इससे यात्रियों का समय बचेगा और वे अपने काम पर जल्दी पहुंच सकेंगे।
2. व्यापारियों के लिए माल ढुलाई आसान होगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
3. बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा
4. नई ट्रेन से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को भी लाभ मिलेगा।
5. कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) तक यात्रियों की पहुंच आसान होगी।
6.छत्तीसगढ़ में बस्तर और चित्रकोट फॉल्स (Chitrakoot Falls) जैसे पर्यटन स्थलों को भी लाभ मिलेगा।
7.आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जैसे:
स्वचालित दरवाजे (Automatic Doors)
वातानुकूलित डिब्बे (AC Coaches)
फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi)
सीसीटीवी निगरानी (CCTV Surveillance)
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन में किए बड़े बदलाव
आर्थिक विकास में मददगार साबित होगी यह ट्रेन
रेलवे के इस नए प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही,
छोटे शहरों और कस्बों के लोगों को बड़े शहरों से जुड़ने का बेहतर मौका मिलेगा।
पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
FAQ