खुशखबरी...MP को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेलवे ने 2018 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की थी। अब, लंबी दूरी के यात्रियों के लिए वंदे भारत स्लीपर वर्जन सेवा की शुरुआत हो रही है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में रेल यात्रियों की सफर को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने 2018 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू की थी। इस ट्रेन ने यात्रियों को एक नया अनुभव और बेहतर सुविधा प्रदान की है। अब, रेलवे वंदे भारत स्लीपर वर्जन की सेवाओं की शुरुआत के लिए तैयार हो रहा है, जो लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा।

नागपुर ढाई घंटे में पहुंचा देगी वंदेभारत...180KM प्रति घंटे होगी स्पीड

वंदे भारत स्लीपर रैक का स्पीड ट्रायल

मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेल के कोटा डिवीजन में वंदे भारत स्लीपर रैक के स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया (process) चल रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन ने अपने ट्रायल के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति (maximum speed) दर्ज की है। ट्रायल जनवरी के आखिर तक जारी रहेगा और फरवरी से यात्रियों को इसकी सेवा का लाभ मिलना शुरू हो सकता है।

MP से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदलेगा समय, जानें क्या है नया शेड्यूल

एमपी में वंदे भारत स्लीपर का पहला ट्रायल

कोटा डिवीजन में 31 दिसंबर 2024 से वंदे भारत स्लीपर रैक के ट्रायल की शुरुआत हुई है। यह भारतीय रेलवे के लिए पहला हाई स्पीड ट्रायल है, जो कोटा डिवीजन में आयोजित किया जा रहा है। सफल ट्रायल के बाद, यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव सुनिश्चित करेगी।

जल्द फर्राटा भरेगी लंबी दूरी की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, हुआ ट्रायल रन

स्पीड ट्रायल की अहमियत

यह ट्रायल वंदे भारत स्लीपर रैक के तकनीकी पैरामीटरों के विश्लेषण (Analysis) के लिए बहुत जरूरी है। इसमें कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और घुमावदार ट्रैक पर स्पीड जैसे पहलुओं का टेस्ट किया जा रहा है। वहीं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर रेल सेक्शन पर किया गया, जहां सूखे और गीले ट्रैक पर इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया गया है।

सोशल मीडिया पर शिकायत करते ही मिली चाय, रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

कब तक चलेगा ट्रायल

वंदे भारत स्लीपर कोच की रैक में कुल 16 कोच होंगे और इसका ट्रायल पूरे जनवरी महीने तक जारी रहेगा। इस ट्रायल का संचालन आरडीएसओ के ज्वाइंट डायरेक्टर (परीक्षण) के निर्देशन में किया जा रहा है। इसके साथ ही कोटा डिवीजन के यातायात निरीक्षक (traffic inspector) और लोको निरीक्षक (loco inspector) भी ट्रायल के दौरान आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ मिलकर कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।

आरामदायक होगा लंबा सफर

स्लीपर वर्जन वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद, यात्रियों को लंबी दूरी की सफर के लिए उच्च गुणवत्ता (high quality), सुरक्षा और हाई स्पीड का एक नया अनुभव मिलेगा। 2025 के फरवरी से यह ट्रेन सेवा में उपलब्ध हो जाएगी और यात्रियों को तेज, आरामदायक और वर्ल्ड क्लास यात्रा का अनुभव मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश railway news वंदे भारत एक्सप्रेस MP News मध्य प्रदेश समाचार पश्चिम मध्य रेल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन