MP से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदलेगा समय, जानें क्या है नया शेड्यूल

1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव किया जाएगा। रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस के साथ 15 ट्रेनों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
TRAIN TIME AND NUMBER UPDATE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव किया जाएगा। रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस के साथ 15 ट्रेनों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। नए साल से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू होगा।

भोपाल मंडल के कई स्टेशनों पर गाड़ियों के आने (आगमन) और जाने (प्रस्थान) के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी है कि अधिकांश गाड़ियों की औसत स्पीड बढ़ने से यात्रा का समय कम होगा। इन बदलावों का मोटिव ट्रेनों के संचालन को ज्यादा प्रभावी बनाना है, जिससे यात्रियों को बेहतर रेल सेवा का अनुभव मिलेगा।

घर जाने वाली ट्रेन छूटी तो दूसरी गाड़ी रोकने रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर

कब, कहां से नई समय पर चलेगी ट्रेन

  • गाड़ी संख्या-11466: जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे जबलपुर से चलेगी।

  • गाड़ी संख्या-19014: कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रात 12.40 बजे कटनी से चलेगी।

  • गाड़ी संख्या-22146: रीवा-भोपाल एक्सप्रेस रात 10.35 बजे रीवा से चलेगी।

  • गाड़ी संख्या-06620: कटनी-इटारसी मेमू दोपहर 1.45 बजे कटनी से चलेगी।

  • गाड़ी संख्या-01819: बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.50 बजे बीना से चलेगी।

  • गाड़ी संख्या-06633: कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू दोपहर 3.10 बजे कोटा से चलेगी।

बर्निंग ट्रेन को देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप, खाली कराया प्लेटफार्म

ये ट्रेनें इस समय पहुंचेगी

  • गाड़ी संख्या-20173: रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी डेस्टिनेशन पर रात 11.35 बजे पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या-19013: भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपनी डेस्टिनेशन पर सुबह 5 बजे पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या-22146: रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपनी डेस्टिनेशन पर सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या-11603: कोटा-बीना एक्सप्रेस अपनी डेस्टिनेशन पर शाम 4.55 बजे पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या-05884: ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपनी डेस्टिनेशन पर शाम 4.25 बजे पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या-06634: बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अपनी डेस्टिनेशन पर रात 12.55 बजे पहुंचेगी।

sankalp 2025

घर जाने वाली ट्रेन छूटी तो दूसरी गाड़ी रोकने रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर

मध्यवर्ती स्टेशन (intermediate station) पर ट्रेनों का समय बदला

  • गाड़ी संख्या-13201: पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी और 7.40 बजे निकलेगी (प्रस्थान करेगी)।

  • गाड़ी संख्या-19414: कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी और 4.20 बजे निकलेगी।

  • गाड़ी संख्या-13025: हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी और 4.20 बजे निकलेगी।

इस रेलवे जोन में चल रहा इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें कैंसिल

इन गाड़ियों के नंबर में बदलाव होगा:

  • 2 मार्च 2025:

    • 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22359

  • 4 मार्च 2025:

    • 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नया नंबर 22360

  • 3 मार्च 2025:

    • 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22553

  • 6 मार्च 2025:

    • 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नया नंबर 22554

  • 1 मार्च 2025:

    • 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नया नंबर 20423

    • 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस का नया नंबर 20424

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News मध्य प्रदेश Train update मध्य प्रदेश समाचार भारतीय रेलवे अपडेट भोपाल मंडल