महिला टीचर को कार में ले गया प्रिंसिपल, फिर बोला- आप गजब लगती हैं

जबलपुर के सालीवाड़ा क्राइस्ट चर्च स्कूल में महिला टीचर से प्रिंसिपल क्षितिज सिरिल जैकब द्वारा शराब और सिगरेट का दबाव डालकर छेड़छाड़ की गई। विरोध पर धमकाया गया।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला टीचर के साथ स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। सालीवाड़ा क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल क्षितिज सिरिल जैकब पर महिला टीचर को परेशान करने, शराब और सिगरेट का दबाव डालने, और चलती कार में अश्लील हरकत करने के आरोप हैं। विरोध करने पर महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके परिवार के साथ बुरा किया जाएगा।

प्रिंसिपल की हरकतें और महिला की आपबीती

शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल उसे अक्सर अकेले अपने केबिन में बुलाता था और उसके लुक और ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर उसे असहज करता था। उसने कहा कि 16 सितंबर 2023 को प्रिंसिपल उसे फोन कर डुमना रोड ले गया। वहां उसने जबरन शराब और सिगरेट का दबाव डालते हुए अश्लील हरकत की। विरोध करने पर महिला को धमकाते हुए वापस छोड़ दिया।

कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी की बेशर्मी, दिखा रहे थे प्राइवेट पार्ट

शिकायत दर्ज और कार्रवाई

घटना के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खमरिया थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है।

पुराने विवाद और प्रताड़ना

इससे पहले भी प्रिंसिपल पर भ्रष्टाचार और अवैध शुल्क वसूली के मामले में कार्रवाई हुई थी। जेल जाने के बाद, उसके इशारे पर महिला को प्रताड़ित किया गया, जिससे वह नौकरी छोड़ने को मजबूर हुई। हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद प्रिंसिपल ने महिला को नौकरी फिर से ज्वाइन करने को कहा।

धर्मनगरी में अश्लीलता... सिद्धपीठ मंदिर में लवर्स खुलेआम कर रहे थे LIP KISS

फिर से प्रताड़ना का सिलसिला

प्रिंसिपल ने 2 सितंबर को अपना पदभार संभालते ही महिला को केबिन में बुलाया। इसके बाद, अन्य शिक्षकों ने महिला के खिलाफ अपमानजनक बातें की। 4 सितंबर को एक बैठक में प्रिंसिपल ने महिला को सबके सामने घुटने टेककर माफी मांगने का निर्देश दिया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर मध्य प्रदेश Jabalpur News MP News महिला टीचर से छेड़छाड़