MP News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 27 से 30 मई तक चार दिन के लिए रेलवे ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान ट्रेन सेवाओं में बदलाव होंगे। रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस मदनमहल से चलेगी। आधारताल से मदनमहल तक का सफर आंशिक रूप से निरस्त रहेगा। वहीं ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन अब रोजाना चलेगी।
प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चलने वाली ट्रेन अब ग्वालियर तक जाएगी। यह ट्रेन सोमवार से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6:05 बजे रवाना होकर शाम 5:15 बजे झांसी पहुंचेगी और रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन
रेलवे ब्लॉक के कारण सबसे अधिक असर रानी कमलापति–अधारताल–रानी कमलापति इंटरसिटी ट्रेन पर पड़ेगा। गाड़ी संख्या 22187 जो रानी कमलापति से अधारताल जाती है, वह अब मदनमहल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। यह ट्रेन मदनमहल से अधारताल के बीच नहीं चलेगी। इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 22188 अधारताल से चलने के बजाय मदनमहल से शुरू होगी। यह परिवर्तन 27 से 30 मई तक प्रभावी रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए... पुलिस देखती रही और हिंदू संगठन का नेता देता रहा खुलेआम आगजनी की धमकी
ये खबर भी पढ़िए... Weather Forecast : दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी अब हर दिन
लंबे समय से की जा रही मांग के बाद ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को अब हर दिन चलाने की घोषणा की गई है। पहले यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती थी। अब यह ट्रेन रोज चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर रात 11:58 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं, ग्वालियर से यह सुबह 6:20 बजे चलकर दोपहर 2:35 बजे भोपाल आएगी।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में सन्मति अस्पताल की डॉक्टर ने 6 माह की गर्भवती को दी एक्सपायरी दवाई, गर्भ में मर गया बच्चा
ये खबर भी पढ़िए... कृषि उद्योग समागम का शुभारंभः 27 मिनट के संबोधन में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 7 बार की पीएम मोदी की तारीफ
प्रयागराज से ग्वालियर तक बढ़ाया गया ट्रेन रूट
ट्रेन संख्या 11802, जो पहले प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक चलती थी, अब इसे ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन सोमवार से नियमित रूप से ग्वालियर तक चलेगी। प्रयागराज से सुबह 6:05 बजे चलकर यह शाम 5:15 बजे झांसी पहुंचेगी और फिर रात 9:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह सेवा यात्रियों के लिए सुविधाजनक मानी जा रही है।
NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧