चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बढ़ाई टाइम लिमिट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने देशभर में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जानें पूरी डिटेल

author-image
Vikram Jain
New Update
Jabalpur Railway extended the duration of many special trains

वीकली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार। Photograph: (BHOPAL)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड के बाद रेलवे ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। रेल प्रशासन यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर अब मध्य प्रदेश के जबलपुर से चलने वाली कुछ वीकली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है। पश्चिम मध्य रेलवे से यह फैसला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी आदेश तक चलेंगी। जानें ट्रेनों की डिटेल.... 

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक चलेगी।
  • कोच पोजीशन: 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, और 02 एसएलआर/डी कोच सहित 24 कोच।

गोवा की प्लानिंग हैं तो कर लो पैकिंग!, इस स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक चलेगी।
  • कोच पोजीशन: 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 5 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 8 शयनयान श्रेणी और 2 एसएलआर/ डीकोच सहित 17 कोच।

जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक।
    गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक।
  • कोच पोजीशन: 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 6 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर/डी कोच सहित 24 कोच।

फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, MP से गुजरने वाली यह ट्रेन कैंसिल

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन ट्रेनों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ट्रेन समय और ठहराव की पूरी जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर न्यूज Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज इंडियन रेलवे Jabalpur Railway News जबलपुर रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन भोपाल रेल मंडल पश्चिम मध्य रेल