/sootr/media/media_files/2025/03/08/uFfwyRgx5Zahw1cBr5vA.jpg)
जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 साल के छात्र ने चार मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक देवेंद्र उपाध्याय हनुमानताल इलाके का रहने वाला था और बीबीए (BBA) का छात्र था। शुक्रवार रात गौरीघाट स्थित इमारत से कूदकर छात्र ने जान दे दी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है।
गर्लफ्रेंड ने बात करना कर दिया था बंद
मृतक छात्र देवेंद्र के परिजनों ने बताया कि देवेंद्र कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह परेशान था। सात महीने पहले लड़की का परिवार किराए का मकान छोड़कर चला गया था। इसके बाद लड़की ने देवेंद्र से दूरी बना ली। इसी से देवेंद्र परेशान रहता था।
गौरीघाट के खंडहर में दी जान
शुक्रवार रात देवेंद्र बिना किसी को बताए घर से निकला था। करीब 8 किलोमीटर दूर गौरीघाट स्थित खंडहर इमारत पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें: बेटे-बहू ने चप्पलों से पीटा तो 67 साल के बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
दोस्त को बताई थी ये बात
शुक्रवार सुबह देवेंद्र ने अपने दोस्त से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि गर्लफ्रेंड उससे बात नहीं कर रही, जिससे वह परेशान है। दोस्त ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। मृतक के चचेरे भाई विनय उपाध्याय का कहना है कि देवेंद्र का फोन घटनास्थल से नहीं मिला। फोन की कॉल हिस्ट्री से पता चलेगा कि उसने खुद आत्महत्या की या किसी ने उकसाया।
यह भी पढ़ें: TI अरविंद कुजूर सुसाइड केस में नया मोड़, कथित प्रेमिका आशी राजा हिरासत में
कॉल डिटेल निकालेगी पुलिस
गौरीघाट थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लगता है। हालांकि, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस अब मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
नोटः सुसाइड जैसे ख्याल आने पर एक्सपर्ट से सलाह लें। 9152987821 इस नंबर पर आप कॉल कर आप अपने स्ट्रेस और आत्महत्या जैसे ख्यालों पर बात कर सकते हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें