पहले तकिए से पत्नी का दम घोंटा, फिर जींस पहनाकर हिरनी नदी में फेंका

जबलपुर में आरोपी पति ने पहले पत्नी को तकिए से दम घोटकर हत्या कर दी। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए जींस पैंट पहनाकर लाश को नदी में बहा दिया था।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-04T173830.456
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में एक शख्स ने बच्चे और दूसरी शादी की चाहत में अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति पहले पत्नी को तकिए से दम घोटकर हत्या कर दी। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए जींस पैंट पहनाकर लाश को नदी में बहा दिया। जब महिला के परिवार जनों की संदेह पर पुलिस ने पूछताछ की तो हत्यारा पति टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

निलंबित जवान ने की कॉन्स्टेबल पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

नदी में मिली थी अज्ञात महिला की लाश 

जबलपुर के थाना बेलखेडा अंतर्गत ग्राम खैरी की नदी में किसी अज्ञात महिला का शव पानी में तैरता मिला था। महिला का शव गलन के कारण पूरी तरह से फूल चुका था। शरीर के कपड़ों को देखकर या अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह कोई शहरी महिला है। बाद में पड़ताल करने पर यह सामने आया कि मृतिका का नाम रजनी लोधी पति चैन सिंह लोधी था। जो ग्राम पथरिया की निवासी थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 

डिंडौरी में गर्भवती से साफ कराया गया खून लगा बेड, नर्सिंग अफसर निलंबित

हत्या का संदेही था मृतका का पति

पूरे मामले में पुलिस ने जांच के दौरान जब मृतिका के मायके पक्ष से बयान लिए तो उन्होंने हत्या का संदेह मृतिका के पति चैन सिंह लोधी पर बताया है। उन्होंने बताया कि रजनी को बच्चा न होने से उसका पति दूसरी शादी करना चाह रहा था। जिसके लिए उसकी पत्नी रजनी तैयार नहीं थी। जिससे पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की पूछताछ

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका रजनी लोधी की मौत गला घोटने के कारण हुई बताया । इस पर पुलिस के द्वारा मृतिका के पति से दो गवाहों के सामने पूछताछ की गई। जिसमें उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि 26 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजे उसने अपनी पत्नी की हत्या तकिये से मुंह दबाकर एवं एक हाथ से गला दबाकर की है।

पिता के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम 

इस पूरे मामले में आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के बदन पर पहने हुए कपड़ों को उतारकर उसे स्वंय का जींस पैंट पहनाया  और ऊपर  टॉवल को लपेटकर अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी के साथ मोटर सायकिल से भैरोघाट हिरन नदी पुल के नीचे पानी में फेंक दिया। 

पुलिस ने की हत्या का मामला किया दर्ज

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया थाना बेलखेड़ा में इस घटना के संबंध में आरोपी चैन सिंह लोधी और उसके पिता मुन्ना लोधी के खिलाफ हत्या करने के अपराध में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश पति ने की हत्या पत्नी की हत्या एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज