अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं और अचानक आपको उस गाड़ी में सांप दिख जाए तो आपके डर जाने की पूरी संभावना है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन के बीच में सांप निकल आया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां एसी कोच में सांप दिखा, जिसके बाद कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे।
सांप का रेस्क्यू
बता दें कि ये पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस रात करीब 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचती है। इससे पहले ट्रेन जैसे ही नरसिंहपुर के पास पहुंची तो एक यात्री ने एसी कोच सी-वन में सीट के ऊपर लगेज रैक पर एक सांप को बैठे देखा। इसके बाद यात्री घबरा गए। यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को दी। इसके बाद ट्रेन के इस कोच को लॉक कर दिया गया और सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। वहीं जैसे ही ट्रेन जबलपुर पहुंची तो वहां पहले से ही सांप पकड़ने वाला मौजूद था और उसने सांप को पकड़ लिया।
MP : यहां लगती है सांपों की अदालत, 200 सालों से चली आ रही है परंपरा
अधिकारी ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं निश्चित रूप से बढ़ी हैं। जांच की जा रही है। रेलवे यह भी देख रहा है कि ऐसा जानबूझकर कर तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कोच के सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सफाई के दौरान कोच में खास तरह से ध्यान दिया जाए।
ट्रेन के AC कोच में सांप मिलने से मची अफरा-तफरी, डेढ़ घंटे तक रुकी दयोदय एक्सप्रेस
कहीं साजिश तो नहीं
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब ट्रेन में सांप मिला हो, इससे पहले भी ट्रेन में सफर के दौरान सांप मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक बार फिर ट्रेन में सांप मिलने से पुराने मामले ताजा हो गए हैं। ऐसे में रेलवे अब साजिश के एंगल से इसकी जांच कर रहा है, इसकी वजह यह है कि जैसे ही ट्रेन यार्ड में पहुंचती है, वहां नियमित सफाई होती है। उसके बाद कोच को लॉक कर दिया जाता है। फिर उसके अंदर सांप कैसे आ रहे हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक