चलती ट्रेन के AC कोच में फिर निकला सांप, अब साजिश के एंगल से होगी जांच

ट्रेन में लोग आराम से सफर कर रहे थे, इसी बीच एसी कोच की सीट पर सांप बैठा दिखाई दिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागते नजर आए।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
train snake_bhopal_jabalpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं और अचानक आपको उस गाड़ी में सांप दिख जाए तो आपके डर जाने की पूरी संभावना है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन के बीच में सांप निकल आया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां एसी कोच में सांप दिखा, जिसके बाद कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे।

सांप का रेस्क्यू

बता दें कि ये पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस रात करीब 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचती है। इससे पहले ट्रेन जैसे ही नरसिंहपुर के पास पहुंची तो एक यात्री ने एसी कोच सी-वन में सीट के ऊपर लगेज रैक पर एक सांप को बैठे देखा। इसके बाद यात्री घबरा गए। यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को दी। इसके बाद ट्रेन के इस कोच को लॉक कर दिया गया और सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। वहीं जैसे ही ट्रेन जबलपुर पहुंची तो वहां पहले से ही सांप पकड़ने वाला मौजूद था और उसने सांप को पकड़ लिया।

snake_

MP : यहां लगती है सांपों की अदालत, 200 सालों से चली आ रही है परंपरा

अधिकारी ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं निश्चित रूप से बढ़ी हैं। जांच की जा रही है। रेलवे यह भी देख रहा है कि ऐसा जानबूझकर कर तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कोच के सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सफाई के दौरान कोच में खास तरह से ध्यान दिया जाए।

ट्रेन के AC कोच में सांप मिलने से मची अफरा-तफरी, डेढ़ घंटे तक रुकी दयोदय एक्सप्रेस

कहीं साजिश तो नहीं

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब ट्रेन में सांप मिला हो, इससे पहले भी ट्रेन में सफर के दौरान सांप मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक बार फिर ट्रेन में सांप मिलने से पुराने मामले ताजा हो गए हैं। ऐसे में रेलवे अब साजिश के एंगल से इसकी जांच कर रहा है, इसकी वजह यह है कि जैसे ही ट्रेन यार्ड में पहुंचती है, वहां नियमित सफाई होती है। उसके बाद कोच को लॉक कर दिया जाता है। फिर उसके अंदर सांप कैसे आ रहे हैं।

FAQ

यह घटना कहां हुई और कब?
यह घटना मध्य प्रदेश में हुई, जहां जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच में एक जहरीला सांप देखा गया। यह घटना मंगलवार रात को भोपाल से जबलपुर जाने वाली ट्रेन में नरसिंहपुर के पास हुई थी।
सांप को कैसे पकड़ा गया?
सांप को देखने के बाद यात्री घबरा गए और तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया। ट्रेन के इस कोच को लॉक कर दिया गया और सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। जब ट्रेन जबलपुर पहुंची, तो वहां सांप पकड़ने वाला विशेषज्ञ मौजूद था, जिसने सांप को पकड़ लिया।
रेलवे द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह जानबूझकर तो नहीं किया गया। सफाई कर्मचारियों को कोच की सफाई के दौरान विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर मध्य प्रदेश MP News AC कोच में सांप एमपी न्यूज MP भोपाल