/sootr/media/media_files/2025/05/24/JSjvHhlSg5PRPF1QZIWz.jpg)
जावरा के मुगलपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को तिलक लगाए एक युवक से मारपीट और धमकी की घटना ने शहर का माहौल गर्म कर दिया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक आसिम कुरैशी ने हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर को थप्पड़ मारा और धमकी दी कि "तिलक लगाकर मत आना, यह मुस्लिम मोहल्ला है। घर में पिस्टल है, गोली मार दूंगा।"
थप्पड़, धक्का और धमकी का वीडियो वायरल, दो महिलाएं भी दिखीं
घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसिम कुरैशी पहले सूरज महावर को थप्पड़ मारता दिख रहा है, फिर धक्का देता है। वीडियो में दो महिलाएं भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि विवाद की शुरुआत इस बात से हुई कि सूरज तिलक लगाकर दुकान पर क्यों आया।
हिंदू संगठनों का थाने का घेराव, ओवरब्रिज पर जाम, NSA की मांग
जैसे ही घटना की जानकारी हिंदू संगठनों तक पहुंची, उन्होंने जावरा सिटी थाने का घेराव कर लिया और ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की बात कही। उनका कहना है कि आरोपी का मकान भी ढहाया जाए।
छह थानों की फोर्स तैनात, SDOP और CSP मौके पर पहुंचे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत छह थानों की फोर्स मौके पर भेजी। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, एसडीओपी संदीप मालवीय और थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि आक्रोश शांत नहीं हुआ।
आरोपी जेल से हाल ही में छूटा, स्वागत का वीडियो भी वायरल
पुलिस के मुताबिक आरोपी आसिम कुरैशी 8 दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत भी जोर-शोर से किया गया था, जिसमें आतिशबाजी तक की गई थी। इस स्वागत का वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें....दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल, पीएम मोदी लेंगे मीटिंग
पूरे परिवार पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस
जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि आरोपी आसिम कुरैशी, उसके पिता सलीम कुरैशी, मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...ड्रीम गर्ल से लिया आइडिया, पूजा बनकर करता रहा ठगी, पुलिस के सामने दिया लाइव डेमो
शनिवार को तिलक लगाकर प्रदर्शन, प्रशासन को दी चेतावनी
हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि शनिवार सुबह 11 बजे सर्व हिंदू समाज के लोग घंटाघर चौराहे पर तिलक लगाकर प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज होगा। वे सीएसपी कार्यालय पहुंचकर चेतावनी भी देंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
जावरा न्यूज | Ratlam | MP News | हिंदू मुस्लिम विवाद | मध्य प्रदेश