सीहोर में जेई की प्रताड़ना से तंग आकर बिजली कर्मी ने लगा ली फांसी, जानें क्या है पूरा मामला

सीहोर में बिजली कंपनी के एक कर्मचारी ने जूनियर इंजीनियर ( junior engineer ) की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। सुसाइड नोट में बिजली कर्मी ने अपनी मौत का जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर को ठहराया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-15T161304.278
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नफीस खान @ Sehore.  सीहोर में बिजली कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। मरने से पहले बिजली कर्मी ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ( junior engineer ) को ठहराया है।

इसके अलावा बिजली कर्मी ने अपना एक वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने कहा है कि जेई अपशब्दों का प्रयोग करके आए दिन जलील करता था। इससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती थी। अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार जेई है। सुसाइड (suicide )  करने वाले बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मी ( outsourced workers ) का नाम अंकित यादव है।

SUSIDE

कर्मचारी ने लगाए ये आरोप

बिजली कर्मी अंकित यादव ने आत्महत्या ( suicide ) से पहले एक वीडियो बनाया था। इसमें उसने कहा कि मैं अंकित यादव फांसी पर लटककर मरने जा रहा हूं। मैं आरके मिश्रा सर ( जेई ) की वजह से मर रहा हूं। अगर, कानून सही है और न्याय दिलाता है, तो मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी रामकृपाल मिश्रा ( Ramkripal Mishra ) सर उठाएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड, बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, पत्नी ने लगाई फांसी

छह महीने में छह की मौत

इस मामले में आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सतीश साहू का कहना है कि ऐसी घटना पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ हो रही है। अधिकारी दबाव बनाकर नियम विरुद्ध खंभे पर चढ़ाकर कार्य कराते हैं, जिससे अकेले सीहोर जिले में छह माह के अंदर छह बिजली कर्मचारियों की जान चली गई है।

ये खबर भी पढ़िए...हेडमास्टर ने फंदे में लटककर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें...

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश junior engineer हिंदी न्यूज outsourced workers बिजली कर्मी फांसी आरके मिश्रा जेई बिजली कर्मी अंकित यादव सीहोर सुसाइड