मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पटवारी को भगवान राम पर दिए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। सीएम यादव ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भगवान राम का नाम विदेशों में लिया जाता है, तो इसमें क्या बुरा है? उन्होंने कांग्रेस पर अयोध्या में राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण का विरोध करने का आरोप लगाया।
भगवान राम का दर्शन करें पटवारी: मोहन यादव
सीएम यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद भी भगवान राम को लेकर इस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं। जीतू पटवारी को अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करने चाहिए और तस्वीर साझा करनी चाहिए।
संभाजी नगर में CM मोहन यादव बोले- 'सत्ता की भूख में सनातन को भूल गए'
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बारे में बोली ये बात
इसके अलावा सीएम ने राज्य में हो रहे निवेश और उद्योग के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले हमने सभी संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इन सभी कॉन्क्लेव में बड़े पैमाने पर निवेश आया है। आईटी, एमएसएमई, और एनर्जी सेक्टर में निवेश को लेकर सकारात्मक परिणाम मिले हैं। सरकार का उद्देश्य प्रदेश की जीडीपी बढ़ाना और रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।
CM मोहन यादव की यात्रा पर जीतू पटवारी बोले- अब विदेश दौरे पर कर्जदार
'कांग्रेस आलोचना करने में माहिर'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर विकास और निवेश का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी केवल आलोचना करती है और विकास में बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 'विकसित मध्यप्रदेश' बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक