/sootr/media/media_files/2025/07/28/jhabua-collector-ias-neha-meena-accident-news-2025-07-28-11-57-56.jpg)
आज (सोमवार) सुबह करीब 10 बजे, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। यह घटना इलाके में हड़कंप मचा देने वाली रही, लेकिन गनीमत रही कि कलेक्टर, उनके ड्राइवर, और गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार. यह घटना उस समय हुई जब कलेक्टर दफ्तर के लिए अपनी कार से रवाना हो रही थीं।
क्या है पूरा मामला
हादसा इतना जोरदार था कि कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा। डंपर की टक्कर के बाद कार का सामना काफी क्षति से हुआ, लेकिन कलेक्टर नेहा मीना और उनके स्टाफ के लिए राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
नेहा मीना का परिचय एक नजर में....
|
|
डंपर चालक को हिरासत में
हादसे के बाद क्षेत्रीय जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जनसंपर्क कार्यालय ने एक अधिकारिक बयान में पुष्टि की कि कलेक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने डंपर चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह जानकारी दी गई है कि कलेक्टर के साथ इस हादसे में कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है और मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डंपर चालक पर कानूनी कार्रवाई
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि तेज रफ्तार डंपर कलेक्टर की कार से टकराया, जिससे आसपास के लोग सकते में आ गए। प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया कि डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह हादसा पुलिस और प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जांच का विषय बन गया है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि आगे ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
IAS नेहा मीना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित
IAS नेहा मीना की अनोखी पहल... कुपोषण काबू करने 'मोटी आई' है और कचरे से बन रहीं कलाकृतियां
कौन हैं IAS नेहा मीना?
झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना प्रशासन की रचनात्मक और जनहितैषी शैली के आयाम गढ़ रही हैं। उन्होंने झाबुआ जिले में कई ऐसे अभिनव प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिनकी गूंज भोपाल से लेकर दिल्ली तक है। उनकी पहल पर शुरू किए गए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रोजेक्ट की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कर चुके हैं।
आईएएस नेहा मीना ने कुपोषण से जूझ रहे आदिवासी बहुल झाबुआ को इस दंश से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत 'मोटी आई' नामक अभिनव योजना शुरू की है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल बांटने के लिए प्रारंभ 'नेकी की गाड़ी' योजना से भी कई गरीबों को राहत मिली है।
कचरे से बना दिया दर्शनीय पार्क
नेहा मीना ने 'वेस्ट टू वेल्थ' के तहत अपने नवाचार से 'कचरे से कलाकृतियों' के निर्माण की अनोखी पहल भी की है। उन्होंने झाबुआ के सफाईकर्मियों को पुराने टायर, प्लास्टिक की बोतलें ओर अन्य सामान से आर्ट वर्क तैयार करने के लिए प्रेरित किया। इससे कचरे का सदुपयोग तो हुआ ही, झाबुआ में अद्भभुत पार्क भी साकार हुआ। कलेक्टर की इस पहल का खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' में उल्लेख किया और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने भी उनकी प्रशंसा की।
लीक से हटकर काम करने की मंशा
लीक से हटकर समाज के लिए कुछ करना नेहा की आकांक्षा रही है, जिसे अमली जामा पहनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी पहल पर शुरू हुआ 'प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान' इस संकल्प से प्रेरित है कि इस आदिवासी जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को भी मार्गदर्शन मिले तो वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं। यह प्रोजेक्ट अपने आप में अम्ब्रेला प्रोजेक्ट है, जिसमें अभ्यर्थियो को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए कक्षाएं लगाई जाती हैं। उन्होंने पुलिस भर्ती के लिए 10 दिन का फिजिकल कैप्सूल भी आयोजित कराया था।
नब्ज को समझने के लिए भाषाई ज्ञान
नेहा मीना झाबुआ के आदिवासियों से न केवल संवाद साधती हैं, बल्कि उनकी भीली भाषा को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही हैं। आजकल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' का भीली भाषा में अनुवाद हो रहा है, ताकि उनकी बात दूरदराज में रहने वाले भील आदिवासियों तक भी पहुंचे। हिंदी के भीली बोली में अनुवाद के लिए हाल में एआई बेस्ड ट्रांसलेशन टूल तैयार किया गया है। नेहा ने इस टीम के 80 सदस्यों को सम्मानित किया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
Collector Neha Meena | IAS नेहा मीना का एक्सीडेंट | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज | झाबुआ न्यूज | Indian Administrative Service | भारतीय ब्यूरोक्रेसी | भारतीय सिविल सेवा