मध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रातीतलाई स्थित पीएम श्री स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में अव्यवस्था और सुविधाओं की कमी देखकर विधायक भड़क गए। उन्होंने शिक्षकों की क्लास ली और लैब में पहले से लगे ताले को सीलबंद कर दिया। विधायक ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की और मध्यान्ह भोजन का स्वाद लेकर उसकी क्वालिटी पर सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों को पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी वाला भोजन मिलना चाहिए। विधायक ने लापरवाही को लेकर कार्रवाई की बात भी की है।
लैब का हाल देख लगा दिया ताला
स्कूल के लैब में पहले से ताला लगा हुआ था। विधायक ने जब लैब का जायजा लेना चाहा तो ताले को देखकर वे भड़क गए। उन्होंने तत्काल लैब का ताला सीलबंद कर दिया और इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने शिक्षकों से लैब की सुविधाओं और उपयोग को लेकर सवाल किए।
Mid Day Meal की क्वालिटी पर सवाल
विधायक ने बच्चों के लिए परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण भी किया। भोजन का स्वाद लेने के बाद उन्होंने इसकी क्वालिटी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक और क्वालिटीपूर्ण भोजन मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबर यह भी...
बच्चों से की बातचीत
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने पढ़ाई से जुड़ी कुछ समस्याएं बताईं, जिन पर विधायक ने स्कूल प्रशासन को तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया।
खबर यह भी...
सुधार के लिए दिए कड़े निर्देश
विधायक भूरिया ने स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों और प्रशासन को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा और भोजन की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें